आनंद महिंद्रा ने शेयर किया विडियो: बच्चे ने अपने संस्कार से जीता सबका दिल, देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन बोले 'इसे संयुक्त राष्ट्र का शांतिदूत बनाओ'
देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक है आनंद महिंद्रा जिनका शेड्यूल बहुत बिजी रहता है। बिजी शेड्यूल से भी यह समय निकालकर अपने समर्थकों के लिए इंस्पिरेशंस और फनी, इमोशनल करने वाले पोस्ट डालना कभी नहीं भूलते। आनंद महिंद्रा का हर एक पोस्ट कोई न कोई सीख जरूर देता है उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
बच्चा पैसेंजर्स का अभिनंदन कर रहा
आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर जिसमें उन्होंने एक छोटे बच्चे के व्यवहार की सराहना की है। फ्लाइट में एक लड़का है जो अन्य पैसेंजर्स का अभिनंदन कर रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं बच्चा हर एक पैसेंजर के पास से गुजरते हुए उन्हें हेलो कह रहा है पैसेंजर भी उसे हेलो कह रहे हैं।
आनंद महिंद्रा ने यह वीडियो संयुक्त राष्ट्र की महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को मैसेज सेंड करते हुए लिखा-,"दुनिया अधिक स्ट्रगलिंग होती जा रही है रूस की मोबिलाइजेशन केवल स्ट्रगल को बढ़ाती है लेकिन बच्चे हमें याद दिलाते हैं की दुनिया कैसी होनी चाहिए। एंटोनियो गुटेरेस को इस बच्चे को पीस और गुडविल के लिए संयुक्त राष्ट्र का राजदूत बना देना चाहिए।"
बता दे इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं हजारों लोग वीडियो को लाईक कर चुके हैं। लोग वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा है-," हर कोई एक वक्त में एक बच्चा होता है बड़े होने का पछतावा होता है ज्यादातर लोग इस संघर्ष भरी दुनिया में जीना भूल जाते हैं प्यार फैलाना भूल जाते हैं।
अन्य यूजर्स के कमैंट्स