Viral24-Logo
फंक्शन में बाप-बेटी ने स्टेज पर किया ऐसा डांस कि लोग हुए देखकर हैरान, वीडियो हो रहा है वीडियो हो रहा वायरल-banner
mustkim chopdar Author photo BY: MUSTKIM CHOPDAR 66.5K | 579 | 1 year ago

फंक्शन में बाप-बेटी ने स्टेज पर किया ऐसा डांस कि लोग हुए देखकर हैरान, वीडियो हो रहा है वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर आजकल कहे वीडियो वायरल हो रही है जिसमें ज्यादातर वीडियो डांस किए हैं और ऐसा ही बाप-बेटी का एक वीडियो वायरल हुआ,

आजकल का यह दौर सोशल मीडिया का दौर है, जिसमें लोग अपना टैलेंट दिखाकर काफी वायरल हो रहे हैं, डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए हैं, ऐसा ही बाप बेटी का एक फंक्शन में डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, बाप बेटी को डांस करते देख, वहां पर आए सभी मेहमान दंग रह गए।

फंक्शन में बाप-बेटी ने स्टेज पर किया ऐसा डांस कि लोग हुए देखकर हैरान, वीडियो हो रहा है वीडियो हो रहा वायरल-image-63fcc1126cae5
image source-google search

 आजकल सभी फंक्शन और शादी समारोह में डांस का प्रोग्राम होता है, ऐसा ही कुछ एक फंक्शन मैं भी हुआ, जहां बाप-बेटी ने इतना बेहतरीन डांस किया कि फंक्शन में आए सभी लोग उनको देखकर हैरान रह गए और तालियां बजाते रुक नहीं रहे थे, इन दोनों बाप-बेटी का डांस देखकर सब लोग इनके दीवाने हो चुके हैं।

शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन अपने संगीत के लिए विशेष तरीके से डांस करते हैं और कई लोग कपल डांस भी करते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें बाप बेटी ने एक फंक्शन में डांस किया और सभी का दिल जीत लिया, यह डांस का वीडियो दूल्हा दुल्हन का नहीं बल्कि एक बाप बेटी का है जिसमें वह बेटी अपने बाप की बहुत लाडली है।

फंक्शन में बाप-बेटी ने स्टेज पर किया ऐसा डांस कि लोग हुए देखकर हैरान, वीडियो हो रहा है वीडियो हो रहा वायरल-image-63fcc1126cae5
image source-google search

इन दोनों बाप बेटी की जोड़ी को सबसे अच्छी जोड़ी बताया जा रहा है, यह वीडियो इंस्टाग्राम की SHAADIBTS नामक अकाउंट पर डाली गई है, जो कि कुछ ही देर में चार लाख से ज्यादा व्यूज ला चुकी है और 30000 से भी ज्यादा उस वीडियो पर लाइक आ चुके हैं, यह दोनों बाप बेटी की जोड़ी ने 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक' फिल्म के "उफ तेरी अदा" गाने पर बेहतरीन डांस किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो फंक्शन में हो रही आतिशबाजी के अनुसार शूट किया गया है जो कि इस वीडियो में चार चांद लगा रहा है, वीडियो पर सोशल मीडिया के यूजर्स ने काफ़ी कमेंट किए हैं और काफी सपोर्ट भी किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी ट्रेंड में है, इस वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं।

Tags baap beti young daughter love dance video social media viral video
Share