हिमाचल की वादीयों के इस लाल ने मुंबई में बिखेरा आवाज का जादू, एआर रहमान की सलाह पर स्कूल टीचर से ली ट्रेनिंग
दोस्तों गायकी के बादशाह जुबिन नौटियाल को आज हर कोई जानता है। अपनी आवाज की सादगी से इन्होंने सब को अपने वश में कर रखा है। हाल ही में इन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। फेमस जुबिन नौटियाल जब गाना गाते हैं तो सब इनकी आवाज के दीवाने हो जाते हैं। अपनी आवाज से सबके दिलों को छूने वाले जुबिन उत्तराखंड से बहुत ही गहरा नाता है। आपको बता दें कि आईफा के बाद सीएम पुष्कर धामी ने भी इनकी आवाज की तारीख की।
ज्यादातर रूहानी गाने ही गाते हैं लेकिन जब भी इन्होंने 'मेरी मां के बराबर कोई नहीं' भक्ति भाव से भरा गाना गाया, जो लोगों को बहुत पसंद आया। सिंगर जुबिन नौटियाल 10 से 12 साल पहले एक रियलिटी शो एक्स फैक्टर के जरिए म्यूजिक की दुनिया में अपना पहला कदम रखा। इससे पहले जुबिन अपने एरिया में पहले से ही अपना नाम बना चुके थे।
जुबीन का उत्तराखंड से है बहुत खास नाता
दोस्तों सिंगर जुबिन का जन्म 14 जून 1989 में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुआ। इनके पिता एक बिजनेसमैन हैं लेकिन जुबिन सिंगिंग में अपना नाम बनाना चाहते थे और आज भी इस मुकाम तक पहुंच भी चुके हैं।
बचपन से ही रखे थे गाने का शौक
जुबिन बचपन से ही गाने के बहुत शौकीन की। देहरादून सेंट जोसेफ स्कूल से आठवीं तक की पढ़ाई साथ ही गाने के सब्जेक्ट को चुन लिया, यानी इन्होंने बचपन से ही अपना लक्ष्य चुन रखा था।
ए आर रहमान की सलाह पर देहरादून वापस आए
सिंगर जुबिन 2007 में मुंबई गए थे , यहां सिंगिंग की ट्रेनिंग के साथ ही, उनकी तलाश में भटक रहे थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात मशहूर सिंगर ए आर रहमान से हुई जिन्होंने जुबिन की आवाज की तारीफ और कहां आवाज पर कुछ साल और मेहनत करो।
ए आर रहमान की सलाह पर जुबिन वापस उत्तराखंड आ गए और यहां उन्होंने अपनी कोई टीचर वंदना श्रीवास्तव से ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी। कुछ सालों तक अपनी आवाज पर बहुत मेहनत। और वेस्टर्न म्यूजिक की ट्रेनिंग ली संगीत की बारीकियों को सीखा और मुंबई आ कर अपना नाम कमाया। जुबिन फिल्मों में तो गाना गाते हैं लेकिन खुद की म्यूजिक एल्बम भी लॉन्च कर चुके हैं। हर एक गाना लोगों ने बहुत पसंद किया है।