पुलिस को लेकर लोगों के मन में गलत धारणाएं आती है।
पुलिस को लेकर लोगों के मन में गलत धारणाएं आती है। दरअसल पुलिस का मुख्य काम होता है देश के अंदर की सुरक्षा करना, लेकिन इन पुलिस वालों में कुछ ऐसे पुलिस वाले भी होते हैं जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं। उनके कारण हम सभी पुलिस वालों को गलत समझते हैं। लेकिन सभी पुलिसवाले खराब नहीं होते उनमें से कुछ ईमानदार भी होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक पुलिस वाले के बारे में बताएंगे जो काफी ईमानदार है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों कोलकाता पुलिस की काफी कहानियां वायरल हो रही है। जिसे देखकर सभी लोग कोलकाता पुलिस की तारीफ कर रहे हैं। वायरल वीडियो में एक बच्ची रो रही है। रोती हुई बच्ची को देखकर कोलकाता के एक पुलिस ऑफिसर उस बच्ची से उसकी परेशानी पूछते हैं। जिसके बाद वह बच्ची बोलती है कि वह परीक्षा देने जा रही थी। लेकिन रास्ता भूल गई है फिर पुलिस अफसर ने बिना किसी देरी के कार्यवाही की और इस पुलिस अफसर ने बच्ची को गाड़ी में बैठाकर परीक्षा केंद्र तक छोड़ा। जिसके बाद बच्ची ने दिल से शुक्रिया अदा किया। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामनेे आया तो लोग कोलकाता पुलिस की तारीफ कर रहे हैं।
इस वीडियो के सामने आते ही लोग सोशल मीडिया पर पुलिस वाले की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल कुछ खराब पुलिस वालों के कारण लोगों के मन में पुलिस वालों के प्रति गलत धारणा बन गई है। पुलिस वालों के पास जाने से मुसीबत कम नहीं बल्कि बढ़ जाती है। लेकिन इस वीडियो के सामने आते ही पुलिस वालों के लिए लोगों का सम्मान बढ़ गया है। इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कोलकाता पुलिस खुद सामने से जाकर रोती हुई बच्ची की समस्या पूछती है और फिर बिना किसी देरी के उसे परीक्षा सेंटर तक भी छोड़ कर आती है।