BY: SUMAN CHOUDHARY 2.6K | 28 | 2 years ago
संतोष पटेल एमपी के ग्वालियर जिले में एसडीओपी पद पर कार्यरत है इन्होंने यह वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- था-मातृभूमि पर मां से मातृभाषा में ममतामई बातें.
दोस्तों बच्चों का भला मां बाप के अलावा कोई नहीं चाहता है जब बच्चे सफलता के मुकाम को हासिल कर लेते हैं तो मां-बाप सबसे ज्यादा खुश होते हैं। आज हम आपको एक डीएसपी की कहानी सुनाने वाले हैं, यह कहानी आपके दिल को छू लेगी।
मां बेटे के रिश्ते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो को जनता द्वारा खूब प्यार मिल रहा है। बेटा डीएसपी बनकर मां से मिलने आता है तो दोनों की बातचीत का वीडियो लोगों को इमोशनल कर देता है। मां अपने बेटे को खूब प्यार कर रही है।
यह वीडियो डीएसपी संतोष पटेल ने पोस्ट की है
संतोष पटेल एमपी के ग्वालियर जिले में एसडीओपी पद पर कार्यरत है इन्होंने यह वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- था-मातृभूमि पर मां से मातृभाषा में ममतामई बातें...। यह Video सोशल मीडिया पर तेजी से Viral हो रही है।
संतोष अपनी मां से मिलने खेत में जाते हैं मां घास काट रही है संतोष मां से मिलकर कहते हैं कि क्या कर रही हो। मां कहती है क्या करूं भैंस है ख्याल तो रखना पड़ेगा दूध के बिना रहा भी नहीं जाता। इस पर संतोष जवाब देते हुए कहते हैं पैसे से खरीद लो क्यों फालतू चक्कर में पड़ी हो...
मां कहती है गरीबी में मुंह हो गया काला, मेरा बेटा बन गया पुलिस वाला। डीएसपी जवाब देता है जमीन में फायदा है या पढ़ाई में। मां कहती है पढ़ाई में फायदा है 100 बीघा जमीन वाले को नौकरी वाला पीछे ही कर देता है।
डीएसपी संतोष ने टाइटल में लिखा- मुझे डीएसपी बने 5 साल हो गए मैं पहली बार मां से मिलने यूनिफार्म में गया। वहां मातृभाषा में बात हुई। कभी डाटा कभी डंडे से पीटा कभी नींबू के पेड़ से बांदा अनपढ़ थी फिर भी पढ़ने का हौसला दिया जमीन, पैसा, नेता सब फेल है सरकारी नौकरी के आगे। डीएसपी संतोष का यह Video सोशल मीडिया पर तेजी से Viral रहा है।