Viral24-Logo
धर्मेंद्र के घर बजने वाली है शहनाइयां, हेमा मालिनी करेंगी नई बहू का स्वागत-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 1.5K | 4 | 2 years ago

धर्मेंद्र के घर बजने वाली है शहनाइयां, हेमा मालिनी करेंगी नई बहू का स्वागत

कपूर खानदान में अब धर्मेंद्र के घर बजने वाली है शहनाइयां, हेमा मालिनी खुद करेंगे अपनी नई नवेली बहू का स्वागत।

बॉलीवुड फिल्म में इंडस्ट्रीज में सलमान खान को मोस्ट बैचलर माना जाता है लेकिन सलमान खान के साथ-साथ इस फिल्म इंडस्ट्री में एक और शख्स है, जो अभी तक बैचलर है। सुपर स्टार धर्मेंद्र के सनी देओल और बॉबी देओल के कजिन भाई अभय देओल फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट बेचलर में से एक है।

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अभय देओल को आप सभी लोग अच्छे से जानते ही होंगे। अभय देओल की उम्र 46 साल हो चुकी है। उनकी अभी तक एक भी शादी नहीं हुई है। अभय देओल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को "देव डी" और "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा" जैसी अच्छी फिल्में दी है। अपने अभिनय के दम पर उन्होंने लोगों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है। हाल ही में अभय देओल ने अपनी शादी को लेकर खुलकर चर्चा की है, जिसमें उन्होंने क्लियर हिंट भी दिया है।

हालांकि अभय देओल की शादी और अफेयर्स को लेकर कई खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसी खबरों पर अभय देओल का कोई खास रिएक्शन नहीं रहता है। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए अभय देओल ने अपनी शादी की बात उनसे कही है। अभय देओल ने यह गुड न्यूज़ अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर की है। इसके साथ ही अभय देओल ने बताया है कि वह किस से शादी करने जा रहे हैं।

धर्मेंद्र के घर बजने वाली है शहनाइयां, हेमा मालिनी करेंगी नई बहू का स्वागत-image-6353b24624e4f
Image Source: google search

अभय देओल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म "जंगल कराई" का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी शादी की बाद लोगों के सामने रखी है। मीडिया ने उनसे मिस्ट्री वूमेन के बारे में भी सवाल किया। आपको बता दें कि अभय देओल आजकल मिस्ट्री वूमेन के साथ डेटिंग कर रहे हैं। इस सवाल पर अभय देओल ने कोई जवाब नहीं दिया है। अभय देओल ने सिर्फ इतना कहा है कि मेरी शादी हो रही है।

पिछले कुछ दिनों से अभय देओल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, जो कि लोगों के बीच जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभय देओल ने लिखा है कि- "मेरी non-binary डॉल!" अभय देओल के चाहने वालों को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। अब अभय देओल ने खुद ही अपनी शादी की न्यूज़ सुना कर यह कंफर्म कर दिया है कि वह अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसके लिए अभय देओल काफी एक्साइटेड भी लग रहे हैं।

धर्मेंद्र के घर बजने वाली है शहनाइयां, हेमा मालिनी करेंगी नई बहू का स्वागत-image-6353b24624e4f
Image Source: Google search

कुछ दिनों पहले ही अभय देओल ने शीलो शिव सुलेमान के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। यह तस्वीरें देखकर लोगों को यकीन हो गया था कि वह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभय देओल "देव डी" से लेकर "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा" तक बड़ी फिल्में की है, जिनमें उनका अभिनय काबिले तारीफ रहा है।

Tags धर्मेन्द्र सनी देओल बोबी देओल अभय देओल देव डी जिन्दगी न मिलेगी दुबारा
Share