हाल ही में दिलीप और दिशा वकानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वायरल वीडियो पुराना है।
दोस्तों तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लगभग 14 साल से लोगों को एंटरटेन करते आ रहा है शो के एक्टर मुनमुन दत्ता, अमित भट्ट आदि कलाकार लोगों के दिलों पर राज करते हैं। सबसे ज्यादा दिलीप जोशी और दिशा वकानी की जोड़ी पसंद की जाती है लोग शो इसीलिए देखते थे क्योंकि शो में यह दोनों थे।
दिशा वकानी ने शो को अलविदा कह दिया है उन्हें शो छोड़े हुए लगभग 5 साल हो गए हैं। फैंस आज भी दिशा को शो मे लाने के लिए मांग कर रहे हैं उनकी वापसी की अफवाहें उड़ती रहती है। शो के डायरेक्टर असित कुमार मोदी भी दिशा को शो में लेने के लिए बहुत प्रयास कर रहे हैं।
हाल ही में दिलीप और दिशा वकानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वायरल वीडियो पुराना है। 2013 आईटीआई पुरस्कार में दिशा और दिलीप जोशी मौजूद थे शो को रागिनी खन्ना और करण ग्रोवर होस्ट कर रहे थे।
करण ग्रोवर दयाबेन से स्पेशल रिक्वेस्ट की कि वह उनके साथ रोमांटिक गाने पर डांस करना चाहते थे दोनों ने आशिकी 2 फिल्म के सॉन्ग तुम ही हो गाने पर डांस किया। करण और दया जब डांस कर रहे थे तब जेठालाल ने ईर्ष्या के कारण दया का हाथ पकड़कर उन्हें खींच लिया।
दिलीप जोशी ने कहा- बस भाई बहुत हो गया आपका डांस, गाना तो बंद ही नहीं हो रहा है आपको भी कोई बहुत जल्दी मिल जाए आपकी हालत भी पोपटलाल जैसी ही है। भगवान करे करन को भी कोई मिल जाए ताकि वह बाकी लड़कियों के साथ डांस करना बंद कर दे। दिशा वकानी ने भी दयाबेन वाले किरदार में आकर कहा- ऑल द बेस्ट जल्दी से लड़की मिल जाए।