'द कपिल शर्मा शो' के आए बुरे दिन, खड़ा है बंद होने की कगार पे! खुद कपिल ने ट्वीट कर सच्चाई बयां की।
देश का मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' जो केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनिया के देशों में भी काफी लोकप्रिय शो है। लेकिन हाल ही में यह खबरें आ रही है कि यह शो जल्द ही बंद हो जाएगा। ऐसी खबर सुनकर शो के फैंस निराश हो गए। इन सब खबरों के बीच खुश कर देने वाली बात भी सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिनों से यह खबर सामने आई है कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म का प्रमोशन करने से कपिल शर्मा ने मना कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा काफी ट्रॉल भी हुए। इन सब के चलते लोग द कपिल शर्मा शो का बहिष्कार करने लगे। इन सब के बाद यह खबर आने लगी थी शो के मेकर्स कुछ दिनों के लिए शो को बंद करने का फैसला लेंगे।
लेकिन खुशी की बात तो यह है कि फिलहाल यह शो जैसा चल रहा है वैसा ही चलेगा। कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि शो को बंद करने की खबर बिल्कुल झूठी है और कोई भी इन गलत अफवाहों को नहीं फैलाएं। यह शो बंद नहीं होगा हम अपनी शूटिंग में लगे हुए हैं।
कपिल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है और नीचे कैप्शन में लिखा है कि 2022 में अपने यूएसए और कनाडा के टूर को लेकर काफी खुश हूं। आप लोगों से दूसरे देश में जल्द ही मुलाकात होगी। लेकिन कपिल शर्मा के इस कमेंट से यह जाहिर हो गया है कि यह शो बंद नहीं होगा जैसे चल रहा था आगे वैसे ही चलता रहेगा।