Viral24-Logo
बॉलीवुड के स्टार कपल को हाल ही में इकोनामिक क्लास में सफर करते किया गया कैप्चर, पहचान छुपाई फिर भी फैंस की नजरों से नहीं बच पाए....-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.2K | 2 | 2 years ago

बॉलीवुड के स्टार कपल को हाल ही में इकोनामिक क्लास में सफर करते किया गया कैप्चर, पहचान छुपाई फिर भी फैंस की नजरों से नहीं बच पाए....

हाल ही में दोनों को एयरपोर्ट पर ट्रेक सूट पहने कैप्चर किया गया। दोनों कहां जा रहे हैं इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। इन स्टार कपल की एक वीडियो सोशल म

दोस्तों आप तो जानते हैं बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार जब भी कहीं जाते हैं तो खुद के प्राइवेट हेलीकॉप्टर या प्राइवेट जेट लेकर जाते हैं लेकिन हाल ही में बॉलीवुड की एक स्टार जोड़ी को प्लेन में इकोनामिक क्लास में सफर करते देखा गया। यह स्टार जोड़ी कोई और नहीं बल्कि विकी कौशल और कैटरीना  है हाल ही में दोनों को इकोनामी क्लास में यात्रा करते देखा गया जिसे देख लोग हैरान रह गए।

हाल ही में दोनों को एयरपोर्ट पर ट्रेक सूट पहने कैप्चर किया गया। दोनों कहां जा रहे हैं इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। इन स्टार कपल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है वीडियो में दोनों इकोनामिक क्लास में सफर करते दिख रहे हैं। दोनों ने अपनी पहचान छुपाने की बहुत कोशिश की लेकिन मीडिया की नजरों से नहीं बच पाए।

स्टार कपल का यह वीडियो इनके फैन पेज पर अपलोड किया गया है एयरपोर्ट लुक में कैटरीना कैफ ने ब्लैक कलर का कोऑर्डिनेट सेट पहन रखा है और अपनी पहचान छुपाने के लिए सिर पर टोपी और काला मास्क लगा रखा है दोनों ही अपने मोबाइल में व्यस्त दिख रहे हैं।

इनके फैंस इनकी सादगी देखकर इनकी खूब सराहना कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा- इकोनामिक क्लास में यात्रा कर रहे हैं बहुत बढ़िया,  कैटरीना आप बहुत अच्छे हैं। दूसरे ने लिखा-मुझे लगता था आप कभी भी इकोनामिक क्लास में सफर नहीं करेंगी। जबकि कुछ लोग ने दोनों की वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति को खूब खरी-खोटी सुनाई इसने कहा इनकी भी पर्सनल लाइफ है उसमें हर वक्त दखल देना अच्छा नहीं।

दोनों स्टार कपल ने इसी महीने अपनी फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी, कहा जा रहा है दोनों क्रिसमस सेलिब्रेट करने लंदन जा रहे हैं। एक्टर विकी कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो यह बहुत जल्द "सेम बहादुर" फिल्म में नजर आने वाले है वही एक्ट्रेस कैटरीना कैफ बहुत जल्द "मेरी क्रिसमस" और "टाइगर 3" में एक्शन करते दिखने वाली है।

Tags विक्की कौशल केटरीना कैफ इकोनॉमी क्लास सफर बॉलीवुड स्टार कपल कैप्चर
Share