BY: SNEHA SHARMA 1K | 3 | 4 years ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा कोई भी बड़ा एक्टर्स मेरे साथ काम नहीं करना चाहता बताई यह बड़ी वजह...
बॉलीवुड अदाकारा तापसी पन्नू ने फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं और अपनी एक पहचान बनाई है। इन्होंने जिन फिल्मों में काम किया है उन फिल्मों को भी काफी पसंद किया गया है। हां यह बात अलग है कि इन्होंने अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार के साथ भी काम किया है। लेकिन अभी भी इनका यही मानना है कि बॉलीवुड के Popular (प्रसिद्ध) मेल स्टार इनके साथ काम नहीं करना चाहते और उनके साथ पर्दे पर नजर नहीं आना चाहते। यहां तक कि उनका यह भी कहना है कि जो नए स्टार है। वह भी इनके साथ काम नहीं करना चाहते इन्होंने एक इंटरव्यू में यह बात बताई कि बड़े स्टार महिलाओं पर बनने वाली फिल्मों से बचते हैं।
तापसी ने कहा एक एक्टर ने मेरे साथ फिल्म करने से मना कर दिया जिसमें मेरे डबल रोल थे। तब उन्होंने यह बात कही कि एक तापसी को संभालना इतना मुश्किल है। यहां तो 2 है इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक एक्टर थे। जिनको मेरे अपॉजिट फिल्म में काम करना था यहां तक कि वह मेरे साथ पहले भी काम कर चुके हैं। तो उन्होंने काम करने से मना कर दिया दरअसल बात यह है। कि फिल्म में अंत में सहानुभूति लड़की के किरदार को मिलती है यह एक लव स्टोरी थी। मैंने उनसे कहा कि मुझे एक एक्टर के तौर पर उन पर भरोसा था। क्योंकि वह ऐसी कई फिल्में कर चुके थे।
उन्होंने यह भी कहा कि मैं जब भी अपने प्रोड्यूसर्स के साथ बैठती हूं तो मेरे अपोजिट में जो टॉप एक्टर होते हैं। उनमें ज्यादातर ऐसे ही होते हैं जिन्होंने एक या दो फिल्मों में काम किया है और यहां तक कि वह भी मेरे साथ काम करना नहीं चाहते। क्योंकि इंडस्ट्री में माहौल ही ऐसा बना हुआ है कि ऐसी फिल्म मत करो जिसमें तुम्हारा किरदार केवल 10-15 परसेंट हो और अगर इनके वर्तमान की बात की जाए तो हाल में यह रश्मि रॉकेट फिल्म में नजर आई थी और कुछ ही दिनों में अपनी अगली फिल्म रूप लपेटा में पर्दे पर नजर आएंगी।
अभी तापसी इंडियन क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिट्ठू में कार्य कर रही है। इसके अलावा भी यह अनुराग कश्यप की फिल्म दोबारा और अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म में भी नजर आने वाली है।