Viral24-Logo
सच्ची प्रेम कहानी: बिटुपन ने अपनी मृत प्रेमिका से उसी के अंतिम संस्कार में की शादी, बोला- जिंदगीभर नहीं करूंगा दुबारा कभी शादी, दृश्य देख लोगों की आंखें नम हो गई...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1K | 0 | 2 years ago

सच्ची प्रेम कहानी: बिटुपन ने अपनी मृत प्रेमिका से उसी के अंतिम संस्कार में की शादी, बोला- जिंदगीभर नहीं करूंगा दुबारा कभी शादी, दृश्य देख लोगों की आंखें नम हो गई...

बिटुपन ने अपनी मृत प्रेमिका से अंतिम संस्कार में की शादी और वचन दिया कि मैं दूसरा विवाह कभी नहीं करूंगा...

दोस्तों सच्चे प्रेम के बारे में तो सब अपनी अपनी राय देते हैं। प्यार को निभाने वाले बहुत कम मिलते हैं। आज की जनरेशन प्यार का सच्चा मतलब ही भूल चुकी है पहले प्रेमी और प्रेमिका सात जन्म तक साथ निभाने के वचन लेते थे, लेकिन अब दोनों का रिश्ता 7 दिन या 1 महीने तक भी नहीं चलता है। अपने पार्टनर को धोखा देना उसे परेशान करना आज ट्रेंड बन गया है।

आज हम आपको  सच्ची प्रेम कहानी के बारे में बताने वाले हैं जिसे सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे एक लड़का अपनी प्रेमिका से प्यार करता था कि उसके मरने के बाद भी उसने प्यार करना नहीं छोड़ा उसने अपनी मरी हुई प्रेमिका के साथ शादी कर प्यार की नई मिसाइल ही कायम कर दी शायद ही ऐसे सच्ची प्रेम कहानी के बारे में कभी सुना होगा।

असम के मोरीगांव में रहने वाला बिटुपन तमुली को चापरमुख के कोसुआ गांव की रहने वाली प्रार्थना से बहुत प्यार करता था वह उसे इतना चाहता था कि उसके मरने के बाद भी उसने प्यार करना नहीं छोड़ा। दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने की कसमे खाई थी।

सच्ची प्रेम कहानी: बिटुपन ने अपनी मृत प्रेमिका से उसी के अंतिम संस्कार में की शादी, बोला- जिंदगीभर नहीं करूंगा दुबारा कभी शादी, दृश्य देख लोगों की आंखें नम हो गई...-image-637e52d041fe2
image source- google search

प्रार्थना भी चाहती थी कि वह बिटुपन के साथ शादी करें लेकिन प्रार्थना गंभीर बीमारी के चलते धीरे-धीरे कमजोर हो गई उसकी हालत बिगड़ती गई और उसकी मौत हो गई। बिटुपन के साथ शादी करने का उसका सपना टूट गया लेकिन बिटुपन ने ऐसा नहीं होने दिया।

सच्ची प्रेम कहानी: बिटुपन ने अपनी मृत प्रेमिका से उसी के अंतिम संस्कार में की शादी, बोला- जिंदगीभर नहीं करूंगा दुबारा कभी शादी, दृश्य देख लोगों की आंखें नम हो गई...-image-637e52d041fe2
image source- google search

बिटुपन ने अपनी मरी हुई प्रेमिका से शादी की और उसके आखिरी सपने को पूरा किया उसने प्रार्थना के अंतिम संस्कार में उसे शादी की और शादी की सभी रस्में हुई। यह दृश्य देख सभी की आंखों में पानी आ गया बिटुपन प्रार्थना को वचन दिया कि वह उसके साथ हमेशा वफादार रहेगा और उसके साथ कभी धोखा नहीं करेगा वह दुबारा शादी भी नहीं करेगा। बिटुपन और प्रार्थना की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई है आज की जनरेशन के लिए बिटुपन ने सच्चे प्रेम की एक मिसाल कायम कर दी है।

Tags मृत प्रेमिका अंतिम संस्कार में की शादी जिंदगीभर दूसरा विवाह बिटुपन अंतिम संस्कार प्रार्थना कोसुआ गांव चापरमुख
Share