Viral24-Logo
बिग बॉस ने निमृत को कैप्टंसी से हटाया, कैप्टंसी की रेस में अब निमृत और सुंबुल आमने सामने होगी, इसी बीच बुक बिग बॉस ने किया नया खुलासा....-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 1.4K | 5 | 2 years ago

बिग बॉस ने निमृत को कैप्टंसी से हटाया, कैप्टंसी की रेस में अब निमृत और सुंबुल आमने सामने होगी, इसी बीच बुक बिग बॉस ने किया नया खुलासा....

बिग बॉस 16 की लाइव फीड में निमृत कौर ने फिर मारी बाजी, सुंबुल तौकिर खान के हाथ से छूटी कैप्टेंसी…

दोस्तों आपका फेवरेट रियलिटी शो बिग बॉस टीवी पर शुरू हो चुका है धीरे-धीरे फैंस की शो के प्रति क्यूरोसिटी बढ़ती जा रही है। शो के पहले हफ्ते में एक्ट्रेस निमृत कौर आहलूवालिया कैप्टन बनी। शो मे हर बार की तरह नए ट्विस्ट्स एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे कैप्टन बनने के लिए कंटेस्टेंट को पहले से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।

बता दे बिग बॉस जब चाहे कैप्टन को हटा सकते हैं। निमृत को भी बिग बॉस एक बार वार्निंग दे चुके हैं। अब बिग बॉस ने निमृत से कैप्टंसी छीन ली। घर में अब कैप्टंसी के लिए निमृत और सुंबुल के बीच जंग छिड़ गई है, जिसमें दोनों को एक टास्क दिया गया है।

बिग बॉस ने निमृत को कैप्टंसी से हटाया, कैप्टंसी की रेस में अब निमृत और सुंबुल आमने सामने होगी, इसी बीच बुक बिग बॉस ने किया नया खुलासा....-image-63418f700d6d5
image sourc- google search

जो टास्क का विनर होगा वही घर का अगला कैप्टन होगा। इस टास्क के प्रोमोज भी एपिसोड में देखे जा सकते हैं। नहीं खबरों की मानें तो निमृत फिर से टास्क जीतकर घर की कैप्टन होगी।

बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर बिग बॉस ने खुद इस बात का खुलासा किया। खबरों के अनुसार बिग बॉस 16 की लाइव फीड में निमृत विनर बनी। शायद घर की अगली कैप्टन निमृत ही होगी।

Tags बिग बॉस ने निमृत को कैप्टंसी से हटाया कैप्टंसी निमृत सुंबुल ऑफिशियल ट्विटर एक्ट्रेस Nimrit Sumbul face race Captaincy Big Boss
Share