Viral24-Logo
भारत की एक ऐसी नदी जिसके अंदर से निकलता है खरा सोना, बैग भरकर लोग ले जाते हैं सोना....-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 2.6K | 3 | 1 year ago

भारत की एक ऐसी नदी जिसके अंदर से निकलता है खरा सोना, बैग भरकर लोग ले जाते हैं सोना....

आज हम आपको भारत की एक ऐसी नदी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें सोना निकलता है...

दोस्तों इंडिया में झारखंड में स्वर्ण रेखा नदी बहती है इस नदी में स्वच्छ पानी तो बहता ही है साथ में सोना भी खूब है इस नदी से लोग सोना बेचकर लोग काफी धनवान हो गए हैं।
इंडिया में गंगा, यमुना ब्रह्मपुत्र जैसी बड़ी नदियों के साथ सछोटी नदियां भी हैं इन नदियों को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। नदियों के सहारे ही लोग अपना जीवन यापन करते हैं। नदियों को हमारे यहां माता के समान दर्जा दिया गया है आज हम आपको भारत की एक ऐसी नदी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें सोना निकलता है यह नदी झारखंड में हैं। इस नदी को स्वर्णरेखा नाम से जाना जाता है।
जानते हैं स्वर्णरेखा नदी के बारे में-

भारत की एक ऐसी नदी जिसके अंदर से निकलता है खरा सोना, बैग भरकर लोग ले जाते हैं सोना....-image-64d31cd301ed6
Google search


स्वर्णरेखा नदी एक ऐसी नदी है जिसमें से खरा सोना निकलता है इस नदी से लोग बाल्टी भरकर सोना बेचते हैं हैं और खूब पैसे कमाते हैं सवाल यह उठता है कि इस नदी में सोना आखिर कहां से आया। वैज्ञानिक अभी तक इस रहस्य का पता नहीं लगा पाए यह नदी 474 किलोमीटर के एरिया में ‌फैली है।
कहां कहां से गुजरती है नदी-

भारत की एक ऐसी नदी जिसके अंदर से निकलता है खरा सोना, बैग भरकर लोग ले जाते हैं सोना....-image-64d31cd301ed6
Google search

यह नदी उत्तराखंड पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में रहती है इसकी सहायक नदी करकरी जिसमें भी सोने के कण मिलते हैं। कहा तो यह भी जाता है कि करकरी नदी से सोना बहकर स्वर्णरेखा नदी में आया है लेकिन यह बात भी सही है इसका भी अभी तक पता नहीं चल पाया है।

भारत की एक ऐसी नदी जिसके अंदर से निकलता है खरा सोना, बैग भरकर लोग ले जाते हैं सोना....-image-64d31cd301ed6
Google search

इस नदी से सोना निकालना आसान काम नहीं है नदी की रेत को ही इकट्ठा करने में बहुत टाइम लगता है इसमें सोने के कण चावल के दाने जितने होते हैं। आसपास के लोग इन कणों को को इकट्ठा करते हैं और बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं और खूब पैसा कमाते हैं।

Tags देश नदी सोना भारत की एक ऐसी नदी
Share