आज हम आपको भारत की एक ऐसी नदी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें सोना निकलता है...
दोस्तों इंडिया में झारखंड में स्वर्ण रेखा नदी बहती है इस नदी में स्वच्छ पानी तो बहता ही है साथ में सोना भी खूब है इस नदी से लोग सोना बेचकर लोग काफी धनवान हो गए हैं।
इंडिया में गंगा, यमुना ब्रह्मपुत्र जैसी बड़ी नदियों के साथ सछोटी नदियां भी हैं इन नदियों को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। नदियों के सहारे ही लोग अपना जीवन यापन करते हैं। नदियों को हमारे यहां माता के समान दर्जा दिया गया है आज हम आपको भारत की एक ऐसी नदी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें सोना निकलता है यह नदी झारखंड में हैं। इस नदी को स्वर्णरेखा नाम से जाना जाता है।
जानते हैं स्वर्णरेखा नदी के बारे में-
स्वर्णरेखा नदी एक ऐसी नदी है जिसमें से खरा सोना निकलता है इस नदी से लोग बाल्टी भरकर सोना बेचते हैं हैं और खूब पैसे कमाते हैं सवाल यह उठता है कि इस नदी में सोना आखिर कहां से आया। वैज्ञानिक अभी तक इस रहस्य का पता नहीं लगा पाए यह नदी 474 किलोमीटर के एरिया में फैली है।
कहां कहां से गुजरती है नदी-
यह नदी उत्तराखंड पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में रहती है इसकी सहायक नदी करकरी जिसमें भी सोने के कण मिलते हैं। कहा तो यह भी जाता है कि करकरी नदी से सोना बहकर स्वर्णरेखा नदी में आया है लेकिन यह बात भी सही है इसका भी अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इस नदी से सोना निकालना आसान काम नहीं है नदी की रेत को ही इकट्ठा करने में बहुत टाइम लगता है इसमें सोने के कण चावल के दाने जितने होते हैं। आसपास के लोग इन कणों को को इकट्ठा करते हैं और बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं और खूब पैसा कमाते हैं।