ये है India का पहला स्मार्ट गांव, तस्वीरें देख यही बसने को हो जाएंगे तैयार, स्मार्ट गांव जहां सारी सुविधाएं उपलब्ध है...
दोस्तों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत बार स्मार्ट सिटी के बारे में आपको बता चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे भारत के कुछ गांव स्मार्ट गांव है जहां सारी सुविधाएं उपलब्ध है।
आज हम भारत के स्मार्ट गांव के बारे में बात करने वाले हैं उस गांव का नाम है धनोरा। धनोरा गांव को देश और राज्य की ग्राम पंचायत ने विकास मॉडल के रूप में अपनाया है। तो चलिए जानते हैं इस स्मार्ट गांव के बारे में-
गांव की सड़कें, यहां की गलियों में ब्यूटीफुल म्यूरल, कम्युनिटी हॉल और लाइब्रेरी, सोलर लाइटें, इंफॉर्मेशन, योगा सेंटर, घरों स्कूलों में मॉडर्न टॉयलेट, कंपटीशन एग्जाम की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स के लिए कोचिंग इंस्टिट्यूट आदि और भी सुविधाएं उपलब्ध है।
धनोरा गांव की बात करें तो यह जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर है या लगभग दो हजार के करीब आबादी है। धनोरा गांव को कई अवार्ड मिल चुके हैं प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा भी काम को सम्मानित किया जा चुका है।
गांव में नहर बनाई गई है जिससे खेतों में सिंचाई होती है नहर की लंबाई ढाई किलोमीटर है। गांव की खास बात है कि आप ऑडियो फ्री, एल्कोहल फ्री तथा जीरो क्रिमिनल रिकॉर्ड के कारण गांव को क्राइम फ्री विलेज कहा जाता है।
आपको बताते यह गांव पहले ऐसा बिल्कुल भी नहीं था 2014 तक गांव की हालत बहुत बुरी थी सड़कें टूटी थी बिजली तक नहीं थीटॉयलेट पानी और रोजगार जैसी समस्याएं जगह जगह थी। इस काम को स्मार्ट गांव बनाने में जिला प्रशासन, कई एनजीओ गांव के सरपंच और कई प्रतिनिधियों का सहयोग है।
सड़कें टूटी रहती थी, उस दौरान बिजली में भी कटौती होती थी, तब गांव वालों को टॉयलेट, पानी जैसी रोजगार की सुविधाएं भी सही से नहीं मिल पाती थी।