Viral24-Logo
बेटी सुहाना के लिए 2014 से किंग खान लिखते आ रहे हैं डायरी, पहली बार डायरी के पहले पन्ने की तस्वीर शेयर की...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.1K | 3 | 2 years ago

बेटी सुहाना के लिए 2014 से किंग खान लिखते आ रहे हैं डायरी, पहली बार डायरी के पहले पन्ने की तस्वीर शेयर की...

अनुपम खेर ने किंग खान से सवाल किया कि क्या बुक सुहाना के लिए लिख रहे हैं तो किंग खान ने जवाब दिया हां ओन्ली फॉर सुहाना।

दोस्तों किंग खान एक अच्छे फादर है वह अपनी बेटी सुहाना को बहुत प्यार करते हैं बता दे किंग खान 2014 से एक डायरी लिखते आ रहे हैं और उस डायरी की झलक उन्होंने पहली बार अपने फैंस के साथ शेयर की। हाल ही में शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर अचानक बहुत वायरल हो रहा है जिसकी वजह से किंग खान और सुहाना दोनों सुर्खियों में आ गए हैं।

अनुपम खेर के शो में किंग खान गेस्ट बनकर पहुंचे यहां से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है शो में उन्होंने अपनी एक डायरी के बारे में खुलासा किया इन्होंने कहा मैं चाहता हूं मेरी बेटी एक्ट्रेस बने, बेटी यंग है मैं उसके लिए एक बुक लिख रहा हूं वह इसे बहुत प्राउड के साथ पड़ेगी उसकी एक्टिंग को लेकर मेरे मन में जो विचार आते हैं मैं उसे लिख देता हूं।

अनुपम खेर ने किंग खान से सवाल किया कि क्या बुक सुहाना के लिए लिख रहे हैं तो किंग खान ने जवाब दिया हां ओन्ली फॉर सुहाना। आगे किंग खान ने बताया मैंने अपने एक्सपीरियंस से तीन चार लाइनें लिखी मैं उसके लिए लिखता हूं मुझे लोगों को बताने की जरूरत नहीं कि मैं कैसे काम करता हूं मैं अपने को-स्टार को इस बारे में बताता हूं तो वे इस बात से बचते हैं। मैं चाहता हूं मेरी बेटी बुक पढ़े और इससे कुछ सीखें।

सुहाना ने इस डायरी के कुछ पन्नों की तस्वीर शेयर की। पहले पन्ने में लिखा है-यह जर्नल सुहाना खान का है, पापा। सुहाना ने इसकी फोटो शेयर कर कैप्शन में मोटिवेशन लाइन लिखी। किंग खान ने लिखा एक्टिंग के बारे मैं नहीं जानता वह सब कुछ मैंने आपको सीखने और वापस सिखाने के लिए दिया है।

Tags सुहाना शाहरुख सपना बेटी डायरी
Share