आर्यन खान ड्रग्स मामले के बाद शत्रुघ्न सिन्हा बोले सोनाक्षी और लव कुश की तरबियत (परवरिस) बहुत अच्छी हुई है उनको ऐसी कोई बुरी आदत नहीं..
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान कि ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद बहुत से सेलिब्रिटीज ने शाहरुख खान को सपोर्ट किया। लेकिन इसके साथ ही ड्रग्स और बॉलीवुड के कनेक्शन पर बातचीत फिर से होने लगी है। शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है। कि मेरी बेटी सोनाक्षी और दो बेटे लव कुश इन चीजों से दूर हैं। उनका कहना है कि इनकी परवरिस बहुत ही अच्छी की गई है और वह इस बात पर फक्र महसूस करते हैं। कि उनके बच्चों को इस तरह की कोई भी गंदी आदत नहीं है।
आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा बहुत लंबे समय से anti-tobacco कैंपेन से जुड़े हुए हैं। तो इन चीजों में वह काफी हद तक जागरूक रहते हैं और इसी चीज का असर उनके बच्चों घर पर भी पड़ता है और उसी हिसाब से शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बच्चों की परवरिश की है। शत्रुघ्न सिन्हा से एनडीटीवी के एक इंटरव्यू में पूछा गया कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए क्या यह एक चुनौती है। कि वह अपने काम में बहुत ही बिजी रहते हैं इस वजह से वह अपने बच्चों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं। वे उनको सही दिशा नहीं दे पाते हैं इस पर उन्होंने जवाब दिया कि कितना भी बिजी शेड्यूल हो बच्चो को सही दिशा दिखाना जरूरी है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं जो कहता हूं उसका पालन भी करता हूं और मैं हमेशा यही बात कहता हूं। कि ड्रग्स और तंबाकू जैसी चीजों से दूर रहें उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपने आप को बहुत ही खुशनसीब समझता हूं। कि मेरे तीनो बच्चे सोनाक्षी और दोनों बेटे लव कुश इन चीजों से काफी दूर है और उनकी परवरिश बहुत ही अच्छे तरीके से की गई है। इनको किसी भी तरह की कोई ऐसी आदत नहीं है इस तरह के मामले में उनको न ही मैंने कभी देखा है और ना ही वह ऐसा कोई काम करते हैं।
आगे उन्होंने यह भी कहा कि Parents (माता-पिता) को अपने बच्चों को टाइम देना चाहिए। उनको गलत संगत से दूर रहना चाहिए ज्यादा नहीं तो कम से कम एक वक्त का खाना तो उनके साथ खाना ही चाहिए। आर्यन खान के मामले में भी उन्होंने कहा कि आर्यन खान को न्याय मिलना चाहिए और शनिवार को उनको मुंबई हाईकोर्ट से जमानत भी मिल गई है।