Viral24-Logo
अमेरिकन सेलिब्रिटी पेरिस हिल्टन का मुंबई एयरपोर्ट पर दिखा स्टाइलिश और स्वैग अंदाज , दिए पैपराजी को पोज, वीडियो...-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 1.4K | 0 | 2 years ago

अमेरिकन सेलिब्रिटी पेरिस हिल्टन का मुंबई एयरपोर्ट पर दिखा स्टाइलिश और स्वैग अंदाज , दिए पैपराजी को पोज, वीडियो...

पूरे स्टाइल में इंडियन एयरपोर्ट से निकली अमेरिकन सेलिब्रिटी पेरिस हिल्टन, जेब से निकाला फोन और इंडियन पैपराजी की खींचने लगीं फोटो..

अमेरिकी फेमस एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया जहां उनका स्टाइल और स्वैग  अंदाज देखने को मिला। एक्ट्रेस ने जैसे ही इंडियन मीडिया और फैंस को देखा  तो अपने फोन वीडियो बनाने लग गई।

एक्ट्रेस पैरिस हिल्टन को बुधवार के दिन मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया जैसे ही वह एयरपोर्ट से बाहर आई तो उन्हें देखने के लिए यह एयरपोर्ट  पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उनके फैंस उनको देखना चाहते थे और पेरिस हिल्टन ने भी सबका दिल रखा और फैंस के साथ फोटो खिंचवाई और मीडिया को पोज भी दिए।

मुंबई  एयरपोर्ट पर दिखा अमेरिकन एक्ट्रेस का जलवा
पेरिस हिल्टन जैसे ही एयरपोर्ट से निकली तो उनका स्टाइलिश और सिजलिंग अवतार देखने को मिला। पेरिस हिल्टन ने ब्लैक वेलवेट जैकेट और लोअर पहने, मैचिंग कैप और ब्लैक गोगल्स में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही थी।इंडियन फैंस और मीडिया उनकी एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर इकट्ठा हो गए और एक्ट्रेस ने भी किसी को निराश नहीं किया फैंस के साथ फोटो खिंचवाई और मीडिया को पोज भी दिए।

2 दिन तक एक्ट्रेस रुकने वाली है इंडिया में

एक्ट्रेस इंडिया में ब्यूटी लाइन को प्रमोट करने आए हैं। बता दे पैरिस हिल्टन दो दिनों तक इंडिया में ही रहेंगी। खबरों की माने तो जब यह 18 साल की थी तब से ही ब्यूटी इंडस्ट्री में है। उन्होंने सबसे पहले परफ्यूम लांच किया । एक्ट्रेस तीन बार इंडिया आ चुकी है। इनकी इंडिया में फैन फॉलोइंग में बहुत अच्छी है।

Tags अमेरिकन सेलिब्रिटी पेरिस हिल्टन एक्ट्रेस इंडिया ब्यूटी लाइन प्रमोट मुंबई  एयरपोर्ट
Share