अजीबोगरीब फैशन के चलते लाइमलाइट में रहने वाले ऊर्फी जावेद को अरब कंट्रीज में कर दिया गया है बेन, जाने कारण...
दोस्तों ऊर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन के लिए जानी जाती हैं और इसी वजह से हर बार ट्रोल भी हो जाते हैं लेकिन उन्हें इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता उनके मन में जो आता है यह वही करती हैं। उर्फी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती है आपको बता दे उर्फी जावेद यूएई नहीं जा सकती क्योंकि वहां की सरकार ने उन्हें वहां आने से मना किया है और उर्फी पर प्रतिबंध लगा दिए हैं।
एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने कहा कि वह अरब कंट्रीज यानी यूएई जैसे देशों में ट्रेवल नहीं कर सकती क्योंकि वहां उन्हें आने से मना किया गया।
अरब कंट्रीज में कुछ कानून है जिसके अंतर्गत पासपोर्ट मे सरनेम वाले इंडियन्स को ही अरब कंट्री में एंट्री ही दी जाएगी और एक्ट्रेस के पासपोर्ट में सिर्फ उनका नाम है सरनेम नहीं है।
उर्फी जावेद ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा- मेरा नाम उर्फी है कोई सरनेम नहीं, मेरी तो वाट लग गई। आपको बता दें उर्फी ने अपने नाम की मीनिंग चेंज कर ली है। इन्होंने अपनी रियल स्पेलिंग ‘URFI’ से चेंज करवा कर ‘UORFI’ करवा लिया है। इन्होंने अपने सारे डाक्यूमेंट्स में ही ऐसा ही करवा लिया है इस वजह से उन्हें कई दिक्कतें आ रही हैं यूएई ने अपनी कंट्री में रूल बना रखा है कि जिन इंडियंस के सरनेम होते हैं उन्हीं को कंट्री में एंट्री दी जाएगी और यह रूल भी उन्हीं के लिए है जो केवल कुछ ही वक्त के लिए यूएई जाते हैं।