बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के बारे में आयुष शर्मा ने खोले ऐसे राज की लोगों को यकीन कर पाना हुआ मुश्किल-
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान को भाईजान के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में सलमान खान की अंतिम फिल्म रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में सलमान खान ने आयुष शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर की है। दर्शकों को इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। फिल्म अंतिम के प्रमोशन के दौरान ही आयुष शर्मा ने कुछ ऐसी बातें बताएं, जिसे सुनकर सलमान खान को चाहने वाले लोग हैरत में पड़ गए हैं।
दरअसल अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान खान और आयुष शर्मा अपने-अपने तरीके से प्रमोशन कर रहे थे। प्रमोशन के दौरान ही आयुष शर्मा ने सलमान खान की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताएं, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां तक कि सलमान खान की बहन अर्पिता को भी इन बातों से धक्का लगा है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान बातचीत करते हुए आयुष शर्मा ने सलमान खान की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें लोगों के सामने रखी हैं।
आयुष शर्मा बात करते हुए बताया कि सलमान खान काफी सिंपल लाइफ जिना पसंद करते हैं। आज के समय में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के स्मार्टफोन होने के बावजूद भी सलमान खान 3 से 4 साल पुराना सेल फोन ही यूज कर रहे हैं। यहां तक कि जब कभी सलमान खान को नींद आती है तो वह फर्श पर ही लेट जाते हैं। सलमान खान को ना किसी प्रकार के महंगे कपड़ों का शौक है ना ही वह स्मार्टफोन रखने के शौकीन है। सलमान खान अपने खाली समय में फिल्में देखना ही पसंद करते हैं। सलमान खान को फिल्में घर में बैठकर देखना ही पसंद है। सलमान खान अपनी निजी जिंदगी में इतने व्यस्त रहते हैं कि उन्हें शादी का ख्याल तक भी नहीं आता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान और आयुष वर्मा की फिल्म अंतिम 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर पाई और अच्छी कमाई भी कर पाई। लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म में महिमा मकवाना ने लीड रोल किया है। इसके साथ ही यह फिल्म महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी है।
सलमान खान की हिट फिल्मों में लाल सिंह चड्ढा, शेरखान, कभी ईद कभी दिवाली, पठान, किक 2, टाइगर 3 के नाम शामिल हैं। सलमान खान की फिल्म अंतिम में आयुष का अभिनय लोगों को काफी पसंद आया। ऐसे में लोगों का मानना है कि आयुष शर्मा आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्मों में नजर आ सकते है।