BY: NIDHI JANGIR 777 | 4 | 3 years ago
अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत, जब फिल्में करने का मौका मिला तो उस वक्त कर दिया मना, बाद में किया पछतावा...
दोस्तों बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों के लिए मोटी रकम वसूल करती हैं ऐसा इसलिए है क्योंकि इन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। कुछ ब्लॉकबस्टर मूवीज ऐसी है जिनको दीपिका ने करने से मना कर दिया। इसका अफसोस दीपिका को जरूर हुआ होगा तो जानते हैं कि वह फिल्में कौन-कौन सी है
धूम 3: फिल्म का नाम ही धूम है और इसने थिएटर में सच में ही धूम मचा दी। यह मूवी 2013 में आई थी। इस मूवी की हीरोइन को तो सब जानते हैं उनका नाम है कैटरीना कैफ। गेट से पहले यह फिल्म दीपिका को ऑफर की गई थी लेकिन अपनी बिजी शेड्यूल के कारण इन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया।
गंगूबाई काठियावाड़ी: यह एक सक्सेसफुल मूवी रही है इस मूवी का कलेक्शन 100 करोड़ का हुआ है। फिल्म में आलिया भट्ट की एक्टिंग की तारीफ सब ने की। यह फिल्म भी दीपिका को पहले ऑफर हुई लेकिन इस फिल्म को भी दीपिका ने करने से मना कर दिया।
सुल्तान: सलमान खान की यह मूवी सुपरहिट गई थी इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा लीड रोल में दी। पहले इस फिल्म में दीपिका को लेने की बात हुई थी लेकिन बाद में अनुष्का शर्मा को अप्रोच किया गया। इस फिल्म को न करने का कारण भी इनका भी शेड्यूल ही था।
प्रेम रतन धन पायो: दीपिका पादुकोण ने भी इस फिल्म में सलमान खान के साथ काम करने से मना कर दिया। साफ साफ शब्दों में कहें तो दीपिका ने सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम करने से मना कर दिया। जब भी सलमान खान के साथ दीपिका को कोई फिल्म ऑफर होती है तो वह उस फिल्म को करने से मना कर देती हैं।
जब तक है जान: शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर गई थी। लेकिन खबरों की मानें तो कैटरीना से पहले यह फिल्म दीपिका कॉकरोच हुई थी। इस फिल्म को भी दीपिका करने से मना कर दिया।
फास्ट एंड फ्यूरियस 7: बॉलीवुड फिल्मों दीपिका ठुकरा ही रही थी लेकिन हॉलीवुड मूवी को भी इन्होने करने से मना कर दिया। फास्ट एंड फ्यूरियस 7 फिल्म करने का ऑफर मिला था लेकिन दीपिका ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया क्योंकि उस समय वह गोलियों की रासलीला-रामलीला की शूटिंग में बिजी थी।