Viral24-Logo
आधी रात नशे की हालत में जब शूटिंग के दौरान संजय दत्त घुस गए कमरे में! तो श्रीदेवी ने.....-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 2.4K | 5 | 3 years ago

आधी रात नशे की हालत में जब शूटिंग के दौरान संजय दत्त घुस गए कमरे में! तो श्रीदेवी ने.....

जब एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता संजय दत्त आधी रात को नशे की हालत में अभिनेत्री श्रीदेवी के कमरे में घुस गए।

1993 में एक्टर संजय दत्त और श्रीदेवी की गुमराह फिल्म काफी मशहूर हुई थी और इस फिल्म ने बहुत नाम भी कमाया था इस फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्ट थे संजय दत्त और श्रीदेवी के साथ सोनी राजदान राहुल रॉय और अनुपम खेर ने भी इस फिल्म में अहम रोल निभाया था। आपको यह भी बता दे  कि 2021 में इस फिल्म को पूरे 28 साल हो चुके हैं। जिस समय यह फिल्म बनी थी उस समय श्रीदेवी का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री में छाया हुआ था। जब  श्रीदेवी को यह फिल्म offer (प्रस्ताव) की गई तो संजय दत्त का नाम सुनकर परेशान हो गई।

आधी रात नशे की हालत में जब शूटिंग के दौरान संजय दत्त घुस गए कमरे में! तो श्रीदेवी ने.....-image-617228c01c307
Image source - Google search

उन्होंने संजय दत्त के साथ काम न करने की एक बड़ी वजह यह बताई एक बार कुछ ऐसा हादसा हुआ था। जिससे श्रीदेवी बहुत ही डर गई थी। खबरों के मुताबिक पता चला की हिम्मतवाला फिल्म की शूटिंग चल रही थी। उस समय जितेंद्र और श्रीदेवी इस फिल्म में काम कर रहे थे और संजय दत्त उस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री में आये  ही थे और वे श्रीदेवी के फैन थे तो संजय दत्त को उनके किसी दोस्त ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में ही चल रही है और श्रीदेवी शूटिंग कर रही है।  

आधी रात नशे की हालत में जब शूटिंग के दौरान संजय दत्त घुस गए कमरे में! तो श्रीदेवी ने.....-image-617228c01c307
Image source - Google search

तो संजय दत्त श्रीदेवी से मिलना चाहते थे जब संजय दत्त श्रीदेवी से मिलने गए तो नशे में थे। उनकी हालत बहुत ही खराब थी। वहां जाकर संजय दत्त को जब श्रीदेवी नजर नहीं आई तो वे उनके रूम में पहुंच गए।

आधी रात नशे की हालत में जब शूटिंग के दौरान संजय दत्त घुस गए कमरे में! तो श्रीदेवी ने.....-image-617228c01c307
Image source - Google search

जब संजय दत्त उनके रूम में पहुंचे तो श्रीदेवी उनको नशे की हालत में देखकर डर गई। क्योंकि उनकी आंखें लाल हो रखी थी और श्रीदेवी चिल्लाने लगी तो संजय दत्त को वहां से बाहर निकाला गया अपने एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने भी यह बताया कि मैं वहां गया तो था। लेकिन मुझे यह नहीं पता कि वहां क्या हुआ था उस समय श्रीदेवी का बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिक्का चलता था और वह काम करने से पहले अपनी कुछ शर्ते रखती थी। इसके बाद उन्होंने तय किया कि वह संजय दत्त के साथ कभी काम नहीं करेगी। लेकिन वक्त बदलते टाइम नहीं लगता और एक ऐसा समय आया जब संजय दत्त ने एक ब बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया तो ना चाहते हुए भी श्रीदेवी को संजय दत्त के साथ फिल्म जमीन साइन करनी पड़ी। लेकिन यह फिल्म बन नहीं पाई थी।

Tags आधी रात नशे की हालत में जब शूटिंग के दौरान संजय दत्त घुस गए कमरे में डर गई श्रीदेवी तो श्रीदेवी ने अभिनेत्री श्रीदेवी के कमरे में
Share