जब एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता संजय दत्त आधी रात को नशे की हालत में अभिनेत्री श्रीदेवी के कमरे में घुस गए।
1993 में एक्टर संजय दत्त और श्रीदेवी की गुमराह फिल्म काफी मशहूर हुई थी और इस फिल्म ने बहुत नाम भी कमाया था इस फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्ट थे संजय दत्त और श्रीदेवी के साथ सोनी राजदान राहुल रॉय और अनुपम खेर ने भी इस फिल्म में अहम रोल निभाया था। आपको यह भी बता दे कि 2021 में इस फिल्म को पूरे 28 साल हो चुके हैं। जिस समय यह फिल्म बनी थी उस समय श्रीदेवी का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री में छाया हुआ था। जब श्रीदेवी को यह फिल्म offer (प्रस्ताव) की गई तो संजय दत्त का नाम सुनकर परेशान हो गई।
उन्होंने संजय दत्त के साथ काम न करने की एक बड़ी वजह यह बताई एक बार कुछ ऐसा हादसा हुआ था। जिससे श्रीदेवी बहुत ही डर गई थी। खबरों के मुताबिक पता चला की हिम्मतवाला फिल्म की शूटिंग चल रही थी। उस समय जितेंद्र और श्रीदेवी इस फिल्म में काम कर रहे थे और संजय दत्त उस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री में आये ही थे और वे श्रीदेवी के फैन थे तो संजय दत्त को उनके किसी दोस्त ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में ही चल रही है और श्रीदेवी शूटिंग कर रही है।
तो संजय दत्त श्रीदेवी से मिलना चाहते थे जब संजय दत्त श्रीदेवी से मिलने गए तो नशे में थे। उनकी हालत बहुत ही खराब थी। वहां जाकर संजय दत्त को जब श्रीदेवी नजर नहीं आई तो वे उनके रूम में पहुंच गए।
जब संजय दत्त उनके रूम में पहुंचे तो श्रीदेवी उनको नशे की हालत में देखकर डर गई। क्योंकि उनकी आंखें लाल हो रखी थी और श्रीदेवी चिल्लाने लगी तो संजय दत्त को वहां से बाहर निकाला गया अपने एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने भी यह बताया कि मैं वहां गया तो था। लेकिन मुझे यह नहीं पता कि वहां क्या हुआ था उस समय श्रीदेवी का बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिक्का चलता था और वह काम करने से पहले अपनी कुछ शर्ते रखती थी। इसके बाद उन्होंने तय किया कि वह संजय दत्त के साथ कभी काम नहीं करेगी। लेकिन वक्त बदलते टाइम नहीं लगता और एक ऐसा समय आया जब संजय दत्त ने एक ब बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया तो ना चाहते हुए भी श्रीदेवी को संजय दत्त के साथ फिल्म जमीन साइन करनी पड़ी। लेकिन यह फिल्म बन नहीं पाई थी।