पुनीत राजकुमार दुनिया से जाते हुए इतनी प्रॉपर्टी छोड़कर गए हैं अपने घर वालों के लिए!
जैसा कि फिलहाल यह खबर चर्चा में चल रही है। कि साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का कुछ दिन पहले हार्ट अटैक (Heart Attack) से निधन हो गया था। पुनीत की उम्र मात्र 46 साल थी और इन्होंने बहुत ही कम उम्र में साउथ इंडस्ट्री में एक अच्छा नाम कमा लिया था । उनकी मौत से साउथ इंडस्ट्री में सदमा छा गया है। तो चलिए आज आपको बताते हैं। कि पुनीत राजकुमार अपने परिवार के लिए कितनी दौलत छोड़ कर गए हैं।
पुनीत राजकुमार ऐसे परिवार से थे जो परिवार पहले से ही फिल्म जगत से जुड़े हुए थे। उनका जन्म लोहित के रूप में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के उस समय के सुपरस्टार डॉक्टर राजकुमार के घर हुआ था। इनके कुल पांच बेटे थे और पुनीत राजकुमारी सबसे छोटे थे वह बहुत सी फिल्मों में वास्तविक बेटे और पिता के रूप में देखे गए थे। इन्होंने बहुत जल्दी ही स्कूल छोड़ दिया था और अभिनय (acting) मे अपनी रुचि दिखाई इन्होने अपनी शिक्षा एक निजी शिक्षक से अपने घर पर ही ली और इसके बाद कंप्यूटर साइंस में एक डिप्लोमा प्राप्त किया फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले इन्होंने खनन कारोबार में भी अपना हुनर आजमाया अपनी पहली फिल्म करने से पहले इन्होंने 3 साल तक इसके लिए प्रशिक्षण लिया था।
पुनीत राजकुमार ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत एक चाइल्ड कलाकार के रूप में की थी और बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म अवार्ड भी हासिल किया इस फिल्म का नाम ‘Bettada Hoovu’ था जिसे वर्ष 1985 में रिलीज किया गया था पुनीत देशभर में अप्पू के नाम से मशहूर थे उन्हें यह नाम दर्शकों की तरफ से मिला था। वह अपनी फिल्म अजय, अरासु, राम और अंजनी पुत्र जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और इन की आखिरी फिल्म ‘Yuvarathna’ थी यह मूवी इसी साल रिलीज हुई थी और आपको यह भी बताते हैं। कि उनकी टोटल इनकम 7 करोड़ की थी और इनकी कुल संपत्ति लगभग 250 करोड रुपए है। इसके अलावा इनके पास है कहीं महंगी कारें जैसे रेंज रोवर (Rang Rover) टोयोटा, (Toyota) ऑडी (Audi) 6A, जैगवार (Jaguar), लेंबोर्गिनी (Lamborghini) जैसी कई महंगी कार है इसके अलावा उनके पास 21.44 लाख की (Indian Chief Bobber) बाइक भी है।