3 साल बाद स्वदेश लौटीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को याद आया स्ट्रीट फूड, खायी कच्छ की मशहूर दाबेली…
दोस्तों प्रियंका चोपड़ा इंडिया आ चुकी है। बता दे उनकी बेटी मालती मैरी भी पहली बार इंडिया आई है। मंगलवार के दिन एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसके बाद इनकी वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है बता दे एक्ट्रेस अपने हेयर केयर ब्रांड के लिए इंडिया आई है फिलहाल वह एक होटल में ठहरी है बाद में अपने फैमिली से मिलेगी। प्रियंका इंडिया में अपने इन दिनों को मजे से जी रही है। प्रियंका चोपड़ा ने अपने रूम में करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण देखा और स्ट्रीट फूड का भी मजा लिया।
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें यह बाथरोब में दिख रही है। वर्ल्ड फेमस स्ट्रीट फूड दाबेली देसी गर्ल के हाथ में देखा जा सकता है वह मजे लेकर फूड को इंजॉय कर रही है एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘थैंक यू मम्मा सोनी फॉर फूडकोमा #FoodLove #Dabeli #Streetfood’ । साथ ही उन्होंने लोगों को भी दाबेली फूड खाने की एडवाइज भी दी।
एक्ट्रेस ने होटल रूम से अपनी फैमिली फोटोज सोशल मीडिया पर अपलोड की। एक्ट्रेस ब्लैक गाउन के ऊपर हाई पोनी बना रखी है और हाथ में चाय ले रखी है इसके साथ ही देसी गर्ल नहीं कैप्शन में लिखा-घर का इंतजार..अगले दिन कैसे गुजरेंगे। प्रियंका चोपड़ा के इस कैप्शन पर दीया मिर्जा ने कमेंट कर लिखा लगता है यह होटल हम दोनों के लिए हफ्तों तक घर बना, वेलकम होम। प्रीति जिंटा, सोनाली बेंद्रे, बिपाशा बसु और बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों ने प्रियंका चोपड़ा का इंडिया में वेलकम किया।
खबरों की माने तो प्रियंका चोपड़ा अपनी बॉलीवुड फिल्मों के प्रोजेक्ट की तैयारी भी करेगी। कहा जा रहा है एक्ट्रेस विशाल भारद्वाज और संजय लीला भंसाली जैसे बड़े डायरेक्टरों से मिल सकती है। डायरेक्टर्स पहले ही प्रियंका से बात कर चुके हैं और अब प्रियंका प्रोजेक्ट को लेकर डायरेक्टर से बातचीत करेगी।
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही सिटाडेल से ओटीटी वेब सीरीज में पहला डेब्यू करेंगी और बॉलीवुड फिल्मों में भी बहुत जल्द नजर आने वाली है यह फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म जी ले जरा में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ काम करेगी।