Viral24-Logo
22 साल के बेटे ने आईएएस अधिकारी बनकर मां का किया सपना पूरा, पहले ही प्रयास में मिली सफलता-banner
mustkim chopdar Author photo BY: MUSTKIM CHOPDAR 26.9K | 147 | 1 year ago

22 साल के बेटे ने आईएएस अधिकारी बनकर मां का किया सपना पूरा, पहले ही प्रयास में मिली सफलता

आज के टाइम पर बच्चों का पढ़ने लिखने का कॉन्पिटिशन काफी ज्यादा अधिक हो गया है और जो व्यक्ति अपने खेलने कूदने की उम्र में आईएएस की तैयारी के पीछे पड़ गए है।

अपनी मां के सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कि और आईएएस के पेपर क्लियर कर लिया, यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है, इस परीक्षा को पास करने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता हैं।

22 साल के बेटे ने आईएएस अधिकारी बनकर मां का किया सपना पूरा, पहले ही प्रयास में मिली सफलता-image-6404354e3fc9c
image source-google search

पूरे भारत के अंदर ऐसे बहुत बच्चे हैं जो यूपीएससी की तैयारी कर रहे है और कई स्टूडेंट्स 5 से 6 बार असफल भी हो जाते हैं क्योंकि कई महीनों तक दिन रात एक कर के यूपीएससी की तैयारी करनी पड़ती है। एक छोटे से गांव के व्यक्ति ने अपनी मां के सपने के लिए यूपीएससी की एग्जाम क्लियर कर लिया और दिन रात एक कर के पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त कर ली।

22 साल के बेटे ने आईएएस अधिकारी बनकर मां का किया सपना पूरा, पहले ही प्रयास में मिली सफलता-image-6404354e3fc9c
image source-google search

इस लड़के का नाम मुकुंद है, यह बिहार के रहने वाले हैं, मुकुंद ने 22 साल की उम्र में यूपीएससी का एग्जाम पास करके अपनी मां का सपना पूरा कर दिखाया है और अब आईएएस अफसर बन चुका है।

मुकुंद साधारण फैमिली से बिलोंग करता था, इसने अपनी बचपन की पढ़ाई अपने गांव से ही पूरी की थी। मुकुंद ने 22 साल की उम्र में ठान लिया कि यूपीएससी की तैयारी करूंगा और उसने कड़ी मेहनत करके यूपीएससी की एग्जाम क्लियर कर ली, मुकुंद के माता पिता बहुत खुश है क्योंकि उनका सपना पूरा हो गया।

22 साल के बेटे ने आईएएस अधिकारी बनकर मां का किया सपना पूरा, पहले ही प्रयास में मिली सफलता-image-6404354e3fc9c
image source-google search

जब यह खबर मुकुंद के गांव वालों को पता चली तो सभी सुनकर बहुत खुश हुए हैं और उसे आशीर्वाद देने लगे और मुकुंद के माता पिता सभी गांव वालों को अपने हाथों से मिठाई खिला रहे है, मुकुंद ने अपना ही नहीं बल्कि पूरे गांव का नाम ऊंचा कर दिया।

Tags ias mukund सफलता gav upsc exam 22 saal clear sapna
Share