अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन वर्ष 2005 में canse फिल्म समारोह की ओपनिंग करने वाली पहली भारतीय रही ।
2022 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया। इस फिल्म फेस्टिवल मैं ऐश्वर्या बहुत बार रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेर चुकी है। आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय पिछले 18 सालों से इस फेस्टिवल में पार्टिसिपेट कर रही है। 2003 में ऐश्वर्या फिल्म फेस्टिवल में जूरी की मेंबर बनने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं। 2005 से ऐश्वर्या इस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला है।
इन दिनों ऐश्वर्या कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर एक बार फिर से जलवा बिखेरा है। यह बात उस समय की है जब 2005 में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें ऐश्वर्या ने 58वे कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने की अनाउंसमेंट की थी।
इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की एक ड्रेस पहन रखी है। यह स्टेज पर खड़ी हुई और कहा सभी को गुड इवनिंग। 58वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के इनॉगरेशन की अनाउंसमेंट करना मेरे लिए बहुत खुशी और प्राउड की बात है।
Aishwarya Rai is the first Indian actor to open Cannes film festival (2005). #AishwaryaRaiBachchan #ponniyinselvan pic.twitter.com/kBBTsrljFd
— Aishwarya as Nandini(PonniyinSelvan)'ll b Historic (@badass_aishfan) May 10, 2022
58वें कान्स फिल्म फिल्म फेस्टिवल 11 मई से शुरू होकर 22 मई 2005 तक चला था। 11 मई के दिन ऐश्वर्या ने वाइट मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी। दूसरे दिन के लुक में ऐश्वर्या ने प्लंजिंग नेकलाइन के साथ ब्लैक गुची गाउन पहनी हुई थी। आपको बता देगी उस साल 13 देशों की लगभग 20 फिल्मों को चुना गया था। द पाल्मे डी’ओर, डारडेन भाइयों द्वारा निर्मित ल’एनफैंट नामक बेल्जियम की फिल्म में गए।
हाल ही में हुए फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या ने अनुपम चोपड़ास के साथ रेड कारपेट पर वार्तालाप की और अपने इस फिल्म फेस्टिवल में अपनी 20 साल की जर्नी के बारे में बताया। ऐश्वर्या ने कहा अनुभव होना एक अच्छी बात हैं। हम किसी भी क्षेत्र में जब अपना काम करते हैं तो इससे हमारा विकास होता है और यह विकास हमें पॉजिटिविटी देता है।
यहां ऐश्वर्या ने मणिरत्नम की पोन्नियिन सिल्वर स्क्रीन पर वापसी के लिए रेडी है। इसमें विक्रम, कार्थी, त्रिशा, जयराम जयम रवी, शोभिता धुलिपाला और अन्य कई आर्टिस्ट भी हैं। यह फिल्म 30 सितंबर 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।