Viral24-Logo
Chanakya Niti: मां लक्ष्मी हो जाएगी आपसे नाराज अगर आपने किया इन 6 महिलाओं का अपमान-banner
Parveen Nehra Author photo BY: PARVEEN NEHRA 1.8K | 1 | 1 year ago

Chanakya Niti: मां लक्ष्मी हो जाएगी आपसे नाराज अगर आपने किया इन 6 महिलाओं का अपमान

इन 6 महिलाओं को नाराज के साथ दुर्व्यवहार करने से हो जाएगी आपसे माँ लक्ष्मी नाराज| तो आप भी गोर कर लो इन बातों पर ताकि आपसे भी लक्ष्मी जी नाराज ना हो| ओर आ

आचार्य चाणक्य को राजनीति और शास्त्र में माहिर माना जाता था जो की मौर्य साम्राज्य के समकालीन थे|वह एक प्रमुख गुप्तसाम्राज्य के संस्थापक के चंद्रगुप्त मौर्य के मंत्री और सलाहकार थे और उन्होंने सहयोग से मौर्य साम्राज्य की स्थापना हुई थी|इसलिए उनके विचार पर लोग ज्यादातर गौर करते हैं|औरउनकी हर एक नीति और पहलू पर विश्वास करते हैं|

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में महिलाओं और सामान और सेवा में महत्वपूर्ण बढ़ावा दिया है उनके नीति शास्त्र के चौथे अध्याय में भी 6 प्रकार की महिलाओं की सेवा के बारे में बताते है,जीत जिनका अपमान करने के बादआपके जीवन में कई बार नहीं आ सकती है चाहे आर्थिक हो या फिर स्वास्थ्य की हो| इसके बाद से माता लक्ष्मी भी नाराज हो सकती हैं इसलिए आपको इन 6 महिलाओं को कभी भी अपमान नहीं करना है|


मित्र की पत्नी

google search

आचार्य चाणक्य के अनुसार मित्र एक भाई जैसा रिश्ता होता है|जो कि हमारे लिए हर एक सुख दुख में काम आता है,इसलिए मित्र के साथ विश्वास और ईमानदारी बरतना जरूरी है इसलिए मित्र की पत्नी पर कभी भी पूरी नजर नहीं डालना है| अपने मित्र की पत्नी को मां के समान मानना है|उनके प्रति शिष्टाचार और स्नेह दिखाना चाहिए|और अपने मित्र की पत्नी को सदा सम्मान देना चाहिए ताकि आपके मित्र के साथ है आदर और सम्मान बढ़ता रहे|

राजा की पत्नी

google search

आचार्य चाणक्य के विचार के अनुसार राजा की पत्नी का सम्मान और सेवा करना बेहद ज्यादा महत्वपूर्ण होता है उनके दृष्टिकोण महिलाओं के प्रति समर्थन और सामान की ओर विश्व समाज में महिलाओं के अधिकारियों और मौलिकता की प्रतिष्ठा को बढ़ावा देने के पक्ष में है, क्योंकि राजा हर व्यक्ति के दुख सुख में काम आते हैं| वह अपनेगांव के हर व्यक्ति के साथ कदम से कदम मिलाकर है,और हर एक गलत बात पर रोकते  हैं ना कि बढ़ावा देते हैं, और अपनी ईमानदारी और प्रतिष्ठा से वह दो आपस में जुटे में विवाद पर सुझाव कर उन्हें सही प्रारूप से न्याय दिलवाते हैं|

गुरु की पत्नी

google search

आचार्य चाणक्य के अनुसार गुरु एक हमारे जीवन का ही हिस्सा होता है गुरु हमें हर उस कठिनाई से सामना करने की सीख देता है जो की हमारे जीवन में बहुत बड़ी मुश्किल बनकर खड़ी हो जाती हैं|और गुरु हमें ज्ञान देखकर इस लायक बनाता है कि हम अपने हित के लिए खुद ही निष्पक्ष रूप से कठिनाइयों का सामना कर पाते हैं| इसलिए गुरु की पत्नी पर गलत नजर डालना एक पाप होता है| क्योंकि गुरु एक भगवान का रूप ही होता है|

अगर आप भी Chanakya Niti की इन बातों को खास गौर कर लेते हैं और इन बातों पर ध्यान देते हैं तो आपके घर में लक्ष्मी जी की कृपया बहुत ज्यादा होगी और आपके जीवन में सफलता आसानी से प्राप्त होगी|

 

Tags chanakya niti chanakya neeti chanakya chanakya niti motivation chanakya niti hindi acharya chanakya chanakya neeti in hindi chanakya niti status chanakya niti for students chanakya niti episode chanakya lesson chanakya niti full in hindi chanakya niti daily status chanakya lessons chanakya episodes full chanakya niti chanakya niti whatsapp status chanakya neeti 717 chanakya niti whatsapp status video chanakya niti in hindi pdf chanakya
Share