News

⚡ Let's salute our superstar Mirabai Chanu! ???? 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में Saikhome मीराबाई चानू ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का सीना चौड़ा कर दिया पूरे विश्व में हमारा मान बढ़ाया है। हमें गौरवान्वित किया है!

News

⚡ आपकी यह जीत हम सबको और खासकर युवाओं को प्रेरणा देगी आपको हार्दिक बधाई! भारत माता की जय जय हिंद जय भारत!????

News

⚡ मीराबाई चानू का जीवन परिचय-

News

⚡ मीराबाई चानू को बचपन से ही वेटलिफ्टिंग का शौक था, जिसके कारण उन्होंने वर्ष 2021 में अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने पेश किया।

News

⚡ मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त 1994 ईस्वी को हुआ था।

News

⚡ मीराबाई चानू वर्तमान समय में 27 वर्ष की हो चुकी हैं।

News

⚡ मीराबाई चानू का जन्म स्थान भारत का एक छोटा सा जिला मणिपुर है।

News

⚡ मीराबाई चानू एक भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने हाल ही में कॉमन वेल्थ गेम्स में इंडिया को वेटलिफ्टिंग में पहला गोल्ड मैडल दिलवाकर गौरवान्वित किया है.

News

⚡ मीराबाई चानू सीमा पर BSF जवानों से मिलने पहुंचीं, पहले ओलंपिक में जीता था! सिल्वर मेडल और अब देश के नाम किया गोल्ड मेडल ???

News

⚡ इसी साल भारत सरकार ने भी इन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया है, जो कि एक बहुत बड़ा सम्मान है!

Read Full Story