Viral24-Logo
पोपटलाल की शादी की तैयारियां जोरों शोरों पर, लेकिन शादी होते होते रुक गई, पोपटलाल ने दुखी होकर उठाया इतना बड़ा कदम...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.2K | 8 | 1 year ago

पोपटलाल की शादी की तैयारियां जोरों शोरों पर, लेकिन शादी होते होते रुक गई, पोपटलाल ने दुखी होकर उठाया इतना बड़ा कदम...

पोपटलाल को दुखी देखकर गोकुलधाम सोसायटी के सभी मेंबर्स दुखी? जानिए हकीकत…

दोस्तों तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लगभग 14 सालों से दर्शकों की पसंद बना हुआ है यह एक एंटरटेनिंग शो है जो लोगों को बहुत पसंद आता है इस शो के सभी किरदारों की एक्टिंग को बहुत पसंद किया जाता। इनमें से एक नाम आता है पोपटलाल का भी जो शो में अब तक कुंवारे हैं।

आपने कई बार देखा होगा तो पोपटलाल की शादी होने ही वाली होती है लेकिन किसी ने किसी वजह से इनकी शादी होते होते रह जाती है। इसी वजह से इनका नाम पोपटलाल रखा गया क्योंकि इनका काम बनते बनते रुक जाता है। पोपटलाल की शादी होने वाली थी लेकिन शादी होते होते रुक गई और वह फिर से कुंवारा रह गया जिसके बाद पोपटलाल फूट-फूट कर रोने लगा।

पोपटलाल को दुखी देखकर गोकुलधाम सोसायटी के सभी मेंबर्स दुखी हो गए। विद्या नाम की एक टीचर जो आत्माराम तुकाराम भिड़े की कजिन सिस्टर थी उससे पोपटलाल की शादी होने वाली थी शादी की तैयारियां बड़े जोरों शोरों से की गई थी।

पोपटलाल की शादी की तैयारियां जोरों शोरों पर, लेकिन शादी होते होते रुक गई, पोपटलाल ने दुखी होकर उठाया इतना बड़ा कदम...-image-63b52b62456eb
google search

पोपटलाल के द्वारा शादी की सभी तैयारियां हो चुकी थी क्योंकि विद्या ने कहा था कि मैं एक रिपोर्टर से शादी करूंगी लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया पोपटलाल को भी लगा कि यह है मेरी बात कर रही है और पोपटलाल मन ही मन खुश होने लगता है।

पोपटलाल की शादी की तैयारियां जोरों शोरों पर, लेकिन शादी होते होते रुक गई, पोपटलाल ने दुखी होकर उठाया इतना बड़ा कदम...-image-63b52b62456eb
google search

गोकुलधाम सोसायटी के बाकी सदस्यों को भी लगा कि यह पोपटलाल की ही बात कर रही है लेकिन बाद में पता चला कि वह रिपोर्टर पोपटलाल नहीं बल्कि कोई और है और पोपटलाल की शादी होते होते रह जाती है आपको क्या लगता है पोपटलाल की शादी होगी या नहीं हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Tags पोपटलाल शादी तैयारियां तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो गोकुलधाम सोसायटी
Share