Viral24-Logo
पठान मूवी का बेशर्म रंग गाना बुरी तरह से विवादों से घिर चुका है इस पर एक लड़की ने पर्पल बिकनी पहन किया डांस, यूजर बोले-सुपर हॉट...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 23.1K | 182 | 1 year ago

पठान मूवी का बेशर्म रंग गाना बुरी तरह से विवादों से घिर चुका है इस पर एक लड़की ने पर्पल बिकनी पहन किया डांस, यूजर बोले-सुपर हॉट...

एक सोशल मीडिया स्टार ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें यह इस गाने पर डांस करते दिख रही है इनका नाम है तन्वी गीता रविशंकर।

दोस्तों किंग खान की फिल्म रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में आ गई है फिल्म में लीड रोल में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण है फिल्म का गाना बेशर्म रंग हाल ही में रिलीज किया गया है जो बुरी तरह से विवादों से घिर चुका है। चारों ओर इसी गाने पर बवाल मचा हुआ है इस गाने में दीपिका पादुकोण का बेहद बोल्ड अवतार सामने आया है, जिसमें इन का फिगर फ्लांट होते दिख रहा है। जबकि कुछ लोगों को इनका यह गाना बहुत पसंद आ रहा है।

लोग इस गाने पर अपनी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया स्टार ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें यह इस गाने पर डांस करते दिख रही है इनका नाम है तन्वी गीता रविशंकर। बता दे कि इनके इंस्टा पर लगभग एक लाख 50,000 से ज्यादा फॉलोअर्स है।

इन्होंने इस गाने पर अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर कैप्शन में लिखा-अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हो तो बेशर्म हो जाओ। आपको जो पसंद है उसे पहनकर अपनी जिंदगी जीने से आप बेशर्म बन जाते हो तो यह बढ़िया है हम 2023 का स्वागत कर चुके हैं दुनिया हमसे कुछ नहीं चाहती है।

पठान मूवी का बेशर्म रंग गाना बुरी तरह से विवादों से घिर चुका है इस पर एक लड़की ने पर्पल बिकनी पहन किया डांस, यूजर बोले-सुपर हॉट...-image-63b69b2445b38
google search

वीडियो में तन्वी पर्पल कलर की बिकनी में दिख रही है यह ओशियन किनारे इस गाने को सूट कर रही हैं इनके वीडियो को अब तक 9000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स लगातार कमैंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं अधिकतर लोगों को तन्वी का यह डांस पसंद आया। इससे पहले भी इन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें यह मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर डांस कर रही है।

एक यूजर ने लिखा-काश मुझमें भी आप जितना कॉन्फिडेंस होता। दूसरे ने लिखा- सुपर हॉट।तीसरे ने लिखा- कॉन्फिडेंस होना आज की जिंदगी में सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है, कमाल का डांस। चौथे ने लिखा-एक्ट्रेस दीपिका में भी आप जितना कॉन्फिडेंस नहीं होगा मैं यह दावे के साथ कह रहा हूं। पांचवें ने लिखा- दीपिका भी आपका डांस देख कर थोड़ी देर के लिए शर्मा गई होगी।

Tags पठान मूवी बेशर्म रंग गाना विवादों एक लड़की पर्पल बिकनी डांस
Share