Viral24-Logo
मम्मी गोरी खान की साड़ी पहने आई नजर, सिंपल लुक में भी सुहाना खान लगीं बेहद खूबसूरत…-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 84.7K | 273 | 1 year ago

मम्मी गोरी खान की साड़ी पहने आई नजर, सिंपल लुक में भी सुहाना खान लगीं बेहद खूबसूरत…

बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर की संगीत सेरेमनी में मां की साड़ी में सुहाना खान ने बरपाया कहर, बटोरी सुर्खियां....

दोस्तों एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना की शादी हुई है शादी 16 मार्च को हुई। हाल ही में शादी की प्रीवेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अलाना‌ की प्रीवेडिंग अटेंड करने बॉलीवुड के जाने-माने सितारे पहुंचे। किंग खान की बेटी सुहाना खान भी इस‌ फंक्शन को अटेंड करने पहुंची। सुहाना खान ने अपने लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा सुहाना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है।

मम्मी गोरी खान की साड़ी पहने आई नजर, सिंपल लुक में भी सुहाना खान लगीं बेहद खूबसूरत…-image-6417c6535942f
Google search

सुहाना और अनन्या दोनों बचपन की फ्रेंड है। अपनी बेस्ट फ्रेंड की बहन की प्री वेडिंग में सुहाना सज धज कर पहुंची। संगीत सेरेमनी में सुहाना नू सिल्वर कलर की साड़ी पहन रखी थी और स्लीवलैस मैचिंग ब्लाउज पहन रखा था। सुहाना ने डेवी मेकअप करवा रखा था और बालों को खुला कर रखा था।

मम्मी गोरी खान की साड़ी पहने आई नजर, सिंपल लुक में भी सुहाना खान लगीं बेहद खूबसूरत…-image-6417c6535942f
Google search


सुहाना ने मां गौरी खान की साड़ी पहनी। गौरी खान भी इस साड़ी में स्पॉट की जा चुकी है। इस साड़ी में सुहाना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है हर कोई सुहाना के इस लुक की तारीफ कर रहा है। एक्ट्रेस जरा ने भी सुहाना के इस लुक की तारीफ की।
संगीत सेरेमनी से बाहर आते वक्त सुहाना की साड़ी हाई हील्स में अटक गई। थोड़ी देर सुहाना परेशान दिखाई दी दूसरे ही पल बड़े ही स्टनिंग अवतार में नजर आई और गाड़ी में चली गई।
सुहाना की यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रही है सुहाना के फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं इस साड़ी में सुहाना में बला की खूबसूरत लग रही थी। सुहाना खान को देख सबको गोरी खान याद आई।

 

Tags बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे कजिन सिस्टर संगीत सेरेमनी सुहाना खान मम्मी गोरी खान साड़ी
Share