Viral24-Logo
11 साल बाद एक्ट्रेस जरीन खान का छलका दर्द फिल्मों में काम नहीं मिल रहा, कहा –  भाईजान की वजह से कई सितारे-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.3K | 11 | 2 years ago

11 साल बाद एक्ट्रेस जरीन खान का छलका दर्द फिल्मों में काम नहीं मिल रहा, कहा – भाईजान की वजह से कई सितारे

इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस जरीन खान ने कहा कैटरीना के जैसे दिखने की वजह से फिल्मों में काम नहीं मिल रहा, एक्ट्रेस का दिखा दर्द...

दोस्तों भाईजान की वजह से कई सितारे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आए हैं। जिनमें से कुछ सितारों ने तो ऊंचाइयों को छू लिया और कुछ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह नहीं बना पाए। इनमें जरीन खान का नाम भी शामिल है जरीन ने 2010 में फिल्म वीर से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला डेब्यू किया।

उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया यह माना जाने लगा कि है एक्ट्रेस ऊंचाइयों को छूने वाली है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, कुछ ही सालों में एक्ट्रेस फिल्मों में दिखना ही बंद हो गई।

जरीन खान ने कहा कैटरीना जैसा दिखना मुझे बहुत भारी पड़ा क्योंकि कोई भी डायरेक्टर एक्ट्रेस के सेम दिखने वाली अदाकारा के साथ काम नहीं करना चाहता। जरीन को काफी निराशा है कि वह कैटरीना जैसी दिखती है।

एक्ट्रेस ने कहा कि मैं ही दुखी नहीं हूं मेरे जैसी कई और भी एक्ट्रेस है जिनको यही सेम प्रॉब्लम है। स्नेहा उल्लाह जो ऐश्वर्या जैसी दिखती है उनका करियर भी नहीं टिक पाया।

11 साल बाद एक्ट्रेस जरीन खान का छलका दर्द फिल्मों में काम नहीं मिल रहा, कहा –  भाईजान की वजह से कई सितारे-image-6377368cc4e32
image source- instagram

बता दे जरीन खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 11 साल तक काम कर चुकी है इन्होंने वीर, हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, अक्सर 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है।

एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने की बहुत कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।

Tags 11 साल बाद ज़रीन खान का छलका दर्द करियर बर्बाद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री कैटरीना
Share