Viral24-Logo
युवराज सिंह के बर्थडे पर टेनिस खिलाड़ी सानिया ने हैरान कर देने वाला ट्वीट लिखा-कहां हैप्पी बर्थडे मोटू, 18 साल की इस दोस्ती...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 0.9K | 1 | 2 years ago

युवराज सिंह के बर्थडे पर टेनिस खिलाड़ी सानिया ने हैरान कर देने वाला ट्वीट लिखा-कहां हैप्पी बर्थडे मोटू, 18 साल की इस दोस्ती...

सानिया ने लिखा- विश यू ए वेरी हैप्पी बर्थडे मोटू। 18 साल की इस फ्रेंडशिप में जब भी तुम मुझसे कुछ कहते हो तो मेरे चेहरे के एक्सप्रेशन चेंज हो जाते हैं

दोस्तों इंडियन क्रिकेट टीम में युवराज सिंह एक बहुत अच्छे प्लेयर रहे हैं। इन्होंने इंडिया को कई बार विजेता बनाया है। इनके द्वारा क्रिकेट जगत में किया गया कारनामा हर किसी को याद है। यह वही खिलाड़ी है जिन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ छह बॉल में छह छक्के लगाए थे और एक नया रिकॉर्ड बनाया था अभी तक कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं हुआ है जो छह बॉल में छह छक्के लगा पाया है। आज हम युवराज सिंह से जुड़ी एक खबर आपको बताने वाले हैं।

दोस्तों बता दे 12 दिसंबर 2021 को युवराज सिंह का जन्मदिन  बहुत धूमधाम से मनाया गया था इनको अपने परिवार और फैंस से शुभकामनाएं मिली थी। यहां तक की बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों ने भी इन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी। क्रिकेटर युवराज ने अपने बर्थडे की फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर की। दर्शकों को इनका पार्टी अंदाज़ बहुत पसंद आया। इसी बीच युवराज सिंह से जुड़ी एक खबर सामने आई जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया।

इंडियन क्रिकेट टीम के जाने-माने प्लेयर सचिन तेंदुलकर ने युवराज सिंह को उनके 40 वे बर्थडे पर जन्मदिन की बधाई दी। टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। सानिया ने युवराज को एक अनोखे अंदाज में बधाई दी थी इन्होंने युवराज सिंह के बर्थडे पर अपनी इंस्टा पर स्टोरी डाली थी।

सानिया ने लिखा- विश यू ए वेरी हैप्पी बर्थडे मोटू। 18 साल की इस फ्रेंडशिप में जब भी तुम मुझसे कुछ कहते हो तो मेरे चेहरे के एक्सप्रेशन चेंज हो जाते हैं। आज का यह दिन तुम्हारे लिए मजेदार रहे। सानिया ने युवराज की एक फोटो भी इंस्टा पर शेयर की। जिसमें युवराज सानिया के साथ दिख रहे हैं सानिया ने अपनी बेटी को गोद में ले रखा है। बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके सौरभ गांगुली ने भी युवराज को बर्थडे की बधाई दी और क्रिकेट जगत में युवराज के कारनामों के बारे में भी बताया।

युवराज सिंह के बर्थडे पर टेनिस खिलाड़ी सानिया ने हैरान कर देने वाला ट्वीट लिखा-कहां हैप्पी बर्थडे मोटू, 18 साल की इस दोस्ती...-image-638875744e009
image source- google search

उन्होंने कहा युवराज ने 2000 में एक मैच खेला इन्होंने मैच में बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। युवराज अब तक 40 टेस्ट 304 वनडे और 500 t20 मैच खेल चुके हैं। युवराज बेहतरीन प्लेयर रहे हैं।

Tags इंडियन क्रिकेट टीम युवराज सिंह टेनिस खिलाड़ी सानिया हैप्पी बर्थडे मोटू रिश्ता 18 साल
Share