Viral24-Logo
फिल्मी जगत की सुंदर अभिनेत्री जिसे देखकर आंखें चार हो जाती हैं वह गलत फिल्म बनाते हुए सरेआम पकड़ी गई।-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.5K | 1 | 2 years ago

फिल्मी जगत की सुंदर अभिनेत्री जिसे देखकर आंखें चार हो जाती हैं वह गलत फिल्म बनाते हुए सरेआम पकड़ी गई।

देखिए जब पुलिस ने उर्फी जावेद को रंगे हाथों पकड़ा, तो चेहरे का रंग कैसे फीका पड़ गया।

उर्फी जावेद जो एक्टिंग की दुनिया में अपना धीरे-धीरे नाम बना रही थी और लोगों के बीच लोकप्रिय भी बहुत हो रही थी। आप सभी तो जानते ही होंगे कि यह अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई है। उर्फी अपने फैंस के लिए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ से जुड़ी घटनाओं को शेयर करने से कभी पीछे नहीं हटी है। 

फिल्मी जगत की सुंदर अभिनेत्री जिसे देखकर आंखें चार हो जाती हैं वह गलत फिल्म बनाते हुए सरेआम पकड़ी गई।-image-623cb26a251d9
Image source - Google search

इसलिए इनके फैंस भी इनकी पोस्ट पर लाइक किए बिना नहीं रह पाते हैं।

फिलहाल उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी को गलत मूवी बनाने के चलते पुलिस अरेस्ट करते हुए दिख रही है। एक्ट्रेस उर्फी का कहना है कि ‌ इस मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है। हम आपको बताना चाहेंगे कि अभिनेत्री का इससे पहले एक वीडियो और वायरल हुआ था। इस वीडियो को रोहित गुप्ता ने अपने इंस्टा अकाउंट पर डाला। जिसमें अभिनेत्री उर्फी लड़की के साथ ऑफिस में जाती है और प्रोड्यूसर से गलत फिल्म बनाने की बात करते हुए साफ दिख रही है। इसके चलते अभिनेत्री को पुलिस ने अरेस्ट किया है।

फिल्मी जगत की सुंदर अभिनेत्री जिसे देखकर आंखें चार हो जाती हैं वह गलत फिल्म बनाते हुए सरेआम पकड़ी गई।-image-623cb26a251d9
Image source - Google search

इस वीडियो में बातचीत के दौरान प्रोड्यूसर उर्फी से कहता है कि फिल्म सीक्रेट रहेगी और इसकी शूटिंग भी खुफिया तरीके से होगी। उर्फी प्रोड्यूसर की बात मान जाती है और लड़की को कमरे से बाहर भेज देती है। इस फिल्म का नाम 'टाइटेनिक’ है। फिल्म में रणबीर कपूर को भी शामिल किया गया है।

जो फिल्म में विलेन का रोल निभाते दिखेंगे। जिसे सुनकर उर्फी चौक जाती है। प्रोड्यूसर खुद अभिनेत्री को रणबीर कपूर से फोन पर बात भी करवाते हैं। उर्फी फिर प्रोड्यूसर से पूछती है कि आखिर फिल्म का हीरो कौन होगा तो उन्होंने बताया कि हीरो आउटसाइड कंट्री स्टार हैं। इसके बाद फिल्म डायरेक्टर उस एक्टर को रूम के अंदर बुलाते हैं और इसे देखकर उर्फी हैरान हो जाती है क्योंकि वह कोई बॉलीवुड फेमस एक्टर नहीं है।

फिल्मी जगत की सुंदर अभिनेत्री जिसे देखकर आंखें चार हो जाती हैं वह गलत फिल्म बनाते हुए सरेआम पकड़ी गई।-image-623cb26a251d9
Image source - Google search

ऊर्फी जावेद प्रोड्यूसर से कहती है कि आपने तो कहा था। फिल्म का हीरो एक मशहूर एक्टर है जो विदेश का रहने वाला है। जिस पर प्रोड्यूसर उर्फी जावेद को बताते हैं कि यह एक मशहूर हीरो है। जो युगांडा का रहने वाला है। इतना कुछ बताने के बाद प्रोड्यूसर उर्फी जावेद को ऑडिशन के लिए कहते हैं। प्रोड्यूसर उर्फी जावेद का ऑडिशन ले रहे होते हैं। उसी वक्त बीच में पुलिस की एंट्री हो जाती है। जिसे देखकर पुलिस यह सोचती है कि यहां पर कुछ गलत हो रहा है। इसी बीच प्रोड्यूसर और उर्फी जावेद पर गलत इल्जाम लगाते हुए कहते हैं। कि उर्फी जावेद ने उन्हें एक एडल्ट फिल्म की शूटिंग करने के लिए यहां पर बुलाया था। यह सब सुनकर उर्फी जावेद के चेहरे का रंग फीका पड़ जाता है। 

लेकिन आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें यह एक फ्रैंक वीडियो बनाया जा रहा था। जिसे देखकर लोग इस पर अनेकों प्रकार के कमेंट व अपनी राय दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा इसे बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है।

Tags ऊर्फी जावेद डर्टी पिक्चर पकड़ी गई रंगे हाथ प्रोड्यूसर्स का कहना विदेशी स्टार एक्टिंग की दुनिया लोकप्रिय चेहरे के उड़ गए रंग उर्फी जावेद गलत फिल्म बनाते सरेआम पकड़ी गई सुंदर अभिनेत्रियों में एक उर्फी जावेद को रंगे हाथों पकड़ा पुलिस ने
Share