BY: MUSTKIM CHOPDAR 16.3K | 108 | 2 years ago
सोशल मीडिया पर आजकल डांस की कई वीडियो वायरल हो रहे हैं और उन वीडियो पर काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है।
सोशल मीडिया पर हरियाणवी इंडस्ट्री काफी चर्चा में है और हरियाणवी इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों ने अपनी खूबसूरती और डांसिंग के चलते सभी को अपना दीवाना बना लिया है जब कभी भी हम हरियाणवी गाने या हरियाणवी इंडस्ट्री की बात करते हैं तो हमें सबसे पहले सपना चौधरी का ख्याल आता है क्योंकि सपना चौधरी हरियाणवी इंडस्ट्री के डांस की बहुत बड़ी क्वीन है।
हरियाणवी इंडस्ट्री में सपना चौधरी का नाम हर जगह फैल चुका है क्योंकि वह किसी भी गाने पर किसी भी वक्त कैसा भी मजेदार मूव दिखा सकती और उनकी यही अदा सभी को उनका दीवाना बना देती है लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मुस्कान बेबी नामक डांसर ने इतना बेहतरीन डांस किया कि सपना चौधरी को मात दे दी है।
मुस्कान बेबी ने अपने डांस में ऐसे-ऐसे मूव दिखाए की उनको देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए, मुस्कान बेबी ने भी हरियाणवी गाने पर डांस किया है और अपने इस डांस में उन्होंने ईतने खतरनाक-खतरनाक डांस स्टेप किए हैं कि लोगों के दिल में उन्होने छुरिया चला दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मुस्कान बेबी ने अपने डांस में अपनी चो'ली को पानी से बीघा लिया था और मुस्कान बेबी के इस रूप को देखकर लोग घायल हो गए, सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है।
मुस्कान बेबी डांसर ने हरियाणवी गाने "एक नई सी बोतल ला" पर बहुत ही मजेदार डांस किया, मुस्कान बेबी ने अपनी चो'ली में पानी डाला और डांसर के बीघे हुए बदन को देखकर वह ताऊ जी बेकाबू हो गए थे, उस ताऊ जी ने उस लड़की के साथ इतना बेहतरीन डांस किया है कि यह वीडियो सोशल मीडिया और काफी तेजी से वायरल हो गया और इस वीडियो पर लाखों से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।