Viral24-Logo
आर्यन के फेवर में बोली सोमी अली हर बच्चा ड्रग्स ट्राई करता है मैंने भी दिव्या भारती के साथ ली...-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 3K | 4 | 3 years ago

आर्यन के फेवर में बोली सोमी अली हर बच्चा ड्रग्स ट्राई करता है मैंने भी दिव्या भारती के साथ ली...

बॉलीवुड के सितारे आर्यन के फेवर में एक-एक करके सामने आ रहे हैं! बचाव में कह रहे हैं ये बातें..

हाल ही की सबसे गरमा गरम न्यूज़ जो कि हम सब जानते हैं कि बादशाह खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में अरेस्ट हो चुके हैं। ऐसे में शाहरुख खान के सपोर्ट में आए बॉलीवुड स्टार्स। उसी में से एक है सोमी अली खान जो कि सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड भी रह चुकी है। इन्होंने एक इंस्टा पर पोस्ट डाली है जिसमें वे अपना दुख जाहिर करती नजर आई है। उन्होंने लिखा है कि आर्यन खान को रिहा कर दिया जाए। पोस्ट में आगे यह भी लिखा है कि उन्होंने भी दिव्या भारती के साथ ड्रग लिया है । सोमी अली ने बादशाह खान और गौरी खान के प्रति सहानुभूति दिखाई हैं।और लिखा है कि आजकल कोई भी साधु संत नहीं रह गया है।

Image source - Google search

सोमी बोलीं- कभी नहीं खत्म होगी ड्रग्स

Image source - Google search

पोस्ट में आगे सोमी अली ने लिखा है यह ड्रग्स तो कभी खत्म नहीं होंगी। बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे सलमान खान रितिक रोशन आर्यन खान के सपोर्ट में आए हैं। उनका कहना है कि ऐसा कौन सा बच्चा नहीं है जिसने ड्रग्स के साथ प्रयोग नहीं किया है? इसलिए आर्यन खान को घर भेज देना चाहिए। आखिरकार बच्चे तो बच्चे ही होते हैं उनसे गलतियां हो जाती है। सोमी अली बताती है कि मैंने 15 वर्ष की उम्र में गांजे का प्रयोग किया था और दिव्या भारती के साथ 'आंदोलन' की शूटिंग के दौरान भी गांजे का प्रयोग किया था और मुझे इस पर कोई पछतावा भी नहीं है। 

Image source - Google search

मेरा सिस्टम से एक छोटा सा सवाल है कि रेपिस्ट्स को क्यों नहीं पकड़ते। न्यायवादी आर्यन का इस्तेमाल करके अपनी बात को सही साबित करने में लगे हैं। आर्यन को बेवजह इन परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। न्यायवादी हत्यारे और रेपिस्ट लोगों को क्यों नहीं पकड़ते हैं। अमेरिका में 1971 से ड्रग्स को बंद करने के लिए कई प्रोग्राम किये गए लेकिन जिसे ड्रग्स चाहिए उसे आराम से मिल जाती है। शाहरुख और गौरी के लिए मुझे बहुत बुरा लगता है इसलिए मैं उनके साथ हूं। मैं आर्यन से यही कहूंगी कि बच्चे डरो मत हम तुम्हारे साथ हैं।

 

 

Tags आर्यन के फेवर में बोली सोमी अली हर बच्चा ड्रग्स ट्राई करता है मैंने भी दिव्या भारती के साथ ली आर्यन के बचाव में बोली सोमी अली
Share