Viral24-Logo
अर्पिता खान ने शेयर की शर्टलेस सलमान खान के साथ की तस्वीर, भाई के लिए बताई अपनी ये फीलिंग्स-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 2.5K | 5 | 2 years ago

अर्पिता खान ने शेयर की शर्टलेस सलमान खान के साथ की तस्वीर, भाई के लिए बताई अपनी ये फीलिंग्स

सलमान खान की बहन अर्पिता शर्मा ने अपनी शादी के दौरान की तस्वीर शेयर करते हुए अपनी फिलिंग्स बताई-

सलमान खान आज बॉलीवुड के इतने बड़े स्टार बन चुके हैं कि उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है। दुनिया भर में उनके लाखों चाहने वाले हैं। सलमान खान की बहन अर्पिता शर्मा ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसी तस्वीर लोगों के साथ शेयर की है, जिसमें सलमान खान शर्टलेस होकर अर्पिता के साथ खड़े हुए हैं।

शर्टलेस सलमान खान के साथ की इस तस्वीर को शेयर करते हुए अर्पिता शर्मा ने अपनी फीलिंग लोगों के साथ शेयर की है। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सलमान खान ने अपनी एक मुंह बोली बहन बना रखी है, जिसका नाम है अर्पिता शर्मा। अर्पिता शर्मा ने हाल ही में सलमान खान की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "खुशनसीब"। इसके आगे अर्पिता शर्मा ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के बारे में भी अपनी फीलिंग लोगों के साथ शेयर की है।

अर्पिता शर्मा द्वारा शेयर की गई तस्वीर में सलमान खान शर्टलेस होकर अर्पिता के साथ खड़े हुए हैं। इसके साथ ही सलमान खान ने सफेद रंग की धोती पहन रखी है वही अर्पिता खान शर्मा ने फ्लोरल प्रिंट की क्रीम कलर की साड़ी पहनी हुई है। इस साड़ी पर कढ़ाई का काम किया गया है। इस तस्वीर में वह काफी खुश नजर आ रही है और फोटो के लिए पोज देती हुई भी दिखाई दे रही है। इस तस्वीर में दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत दिख रही है। अर्पिता ने तस्वीर के दौरान अपने बाल खुले रखे हैं वही सलमान खान ने क्लीन सेव कर रखी है जिसमें वह काफी हैंडसम दिखाई दे रहे हैं।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए ही अर्पिता ने लिखा है "सुखद यादें" इसके आगे अर्पिता ने अपनी शादी के प्रति एक्साइटमेंट भी दिखाया है और भाई के लिए प्यार वाली फीलिंग भी लोगों के सामने रखी है। उन्होंने हेस्टैक में "खुशनसीब", "आभार" और "सम्मान" जैसे शब्दों का उपयोग किया है। आपको बता दें की अर्पिता शर्मा की शादी 2014 में अभिनेता आयुष शर्मा से हो गई थी। उनका एक बेटा भी है जिसका नाम आहिल और एक बेटी है जिसका नाम आयत शर्मा रखा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अर्पिता शर्मा सलमान खान के परिवार में सबसे छोटी है। वही फिल्मी कैरियर की बात करें तो अर्पिता शर्मा ने कभी भी बॉलीवुड में अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। हाल ही में आयुष के बर्थडे में भी सलमान खान बच्चों के साथ खेलते हुए नजर आए थे। सलमान खान का बर्थडे वाला वीडियो भी लोगों के बीच जमकर शेयर हुआ था। इन सबके अलावा अर्पिता शर्मा के पति आयुष शर्मा भी एक अच्छे कलाकार हैं। आयुष ने बॉलीवुड में "लवयात्री" फिल्म से अपना डेब्यू किया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं चली लेकिन इसके गाने काफी सुपरहिट रहे थे।

अर्पिता खान ने शेयर की शर्टलेस सलमान खान के साथ की तस्वीर, भाई के लिए बताई अपनी ये फीलिंग्स-image-6391a3581be73
Image Source: google search

सलमान खान ने आयुष शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर की है। यह दोनों "अंतिम" फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म में आयुष शर्मा की अदाकारी सलमान खान के टक्कर की दिखाई गई है। इस फिल्म में सलमान खान एक पुलिस वाले का रोल निभा रहे हैं वही आयुष शर्मा एक गैंगेस्टर के रूप में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर है।

Tags salman khan aayush sharma arpita khan sharma antim movies bollywood
Share