⚡ क्या है मुहर्रम, क्यों मानते है और इस दिन क्‍यों निकाले जाते हैं ताजिए? तो चलिए जानते है!

⚡ पैगंबर हजरत मोहम्‍मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग मुहर्रत पर मातम मनाते हैं।

⚡ मुहर्रम महीने का दसवां दिन सबसे खास माना जाता है।

⚡ मुहर्रम इस बार 9 अगस्‍त को मनाया जाएगा। यानि कल

⚡ इस साल 9 अगस्‍त, मंगलवार को मुहर्रम का 10वां दिन आशुरा है।

⚡ पैगंबर हजरत मोहम्‍मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग मुहर्रत पर मातम मनाते हैं।

⚡ मुहर्रम के महीने की 10वीं तारीख को कर्बला की जंग में पैगंबर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी।

⚡ इस्‍लाम की रक्षा के लिए इमाम हुसैन ने खुद को कुर्बान कर दिया था।

⚡ इस जंग में उनके साथ उनके 72 साथी रक्षक भी शहीद हुए थे।

⚡ मुहर्रम के दिन इस्‍लाम के शिया समुदाय के लोग ताजिए निकालकर मातम मनाते हैं। दरअसल जिस स्‍थान पर इमाम हुसैन का मकबरा बना है, प्रतीकात्‍मक रूप से उसी के आकार के ताजिए बनाकर जुलूस निकाला जाता है।

See More Stories