⚡ (सपना चौधरी की बायोग्राफी) सपना चौधरी का जन्म 1995 में दिल्ली महिपालपुर में हुआ था।

⚡ वर्ष 2008 में सपना के पिता भूपेंद्र चौधरी का लम्बी बीमारी के चलते देहांत हो गया था

⚡ पिता के गुजर जाने के बाद अपने परिवार की जिम्मेदारियों को संभाले लिए उन्होंने अपने शौक “नृत्य” और “गायन” को अपना व्यवसाय बना लिया।

⚡ सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी।

⚡ सपना रागनी प्रोग्रामो में रागनी पार्टियों के साथ हिस्सा लेती थी

⚡ सपना ने एक हरियाणवी गाने गाने 'सॉलिड बॉडी रै' पर मोर म्यूजिक कम्पनी से रिलीज हुए गाने पर डांस किया वो वीडियो हिट रहा

⚡ उसके बाद सपना ने स्टेज डांस करना शुरू किया

⚡ सपना जर्नी ऑफ भांगओवर में आइटम नंबर से बॉलीवुड में डेब्यू किया

⚡ अभय देयोल स्टारर फिल्म नानू की जानू में सपना ने अहम किरदार निभाया और 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' नामक एक आइटम नंबर भी किया है

⚡ फ़िल्में-(नानू की जानू,वीरे की वेडिंग,जर्नी ऑफ़ भाँगओवर,एक तू एक मै,सपना चौधरी सॉन्ग लिस्ट,दोस्ती के साइड इफेक्ट्स)

See More Stories