Viral24-Logo
पिता के एक्सीडेंट के बाद 7 साल का बच्चा सुबह स्कूल जाता है और शाम 6:00 से 11:00 तक साइकिल से ग्राहकों को खाना पहुंचाता...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.5K | 0 | 2 years ago

पिता के एक्सीडेंट के बाद 7 साल का बच्चा सुबह स्कूल जाता है और शाम 6:00 से 11:00 तक साइकिल से ग्राहकों को खाना पहुंचाता...

पिता का हुआ एक्सीडेंट, 7 वर्ष का बेटा बना डिलीवरी ब्वॉय स्कूल के बाद 6-11 चलाता है साइकिल

दोस्तों कई बार छोटी उम्र में बड़ी जिम्मेदारियां संभालना इंसान को बड़ा होने पर मजबूर कर देता है, ऐसी ही जिम्मेदारियों का बोझ एक 7 साल की स्कूल जाने वाले बच्चे के ऊपर भी आ गया। पिता के एक्सीडेंट के बाद बच्चे को काम के चलते जोमैटो डिलीवरी बॉय बनना पड़ा यह है यह रात के समय साइकिल से कस्टमर्स को खाना हो जाता है।

पिता के एक्सीडेंट के बाद 7 साल का बच्चा सुबह स्कूल जाता है और शाम 6:00 से 11:00 तक साइकिल से ग्राहकों को खाना पहुंचाता...-image-62ef8f3b55413
image source- google search

7 साल का स्कूल में पढ़ने वाला बच्चा बना डिलीवरी ब्वॉय
दोस्तों राहुल मित्तल नाम के एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बच्चे की कहानी हम सबके सामने उजागर की इसने बताया कि बच्चा दिन में स्कूल में पढ़ाई करता है और रात में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है।

यूज़र ने कैप्शन में लिखा यह है 7 साल का बच्चा अपने पिता की जगह काम कर रहा है क्योंकि इसके पिता का एक्सीडेंट हो गया था, 7 साल का यह बच्चा सुबह स्कूल जाता है और शाम 6:00 बजे के बाद जोमैटो कंपनी के लिए डिलीवरी बॉय का काम करता है। बच्चे की मदद के लिए #zomato.” से संपर्क करें।

एक यूजर ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की बच्चे की कहानी
राहुल मित्तल के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में यह बच्चे से बात कर रहा है बच्चे के हाथ में चॉकलेट और दूसरे हाथ में फोन है, राहुल को बच्चे ने बताया कि मैं शाम 6:00 से रात 11:00 बजे तक साइकिल से ग्राहकों को खाना पहुंचाता हूं।

इस वीडियो को अब तक 34000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है हर कोई बच्चे के इस साहस और जज्बे को सलाम कर रहा है। इस कहानी ने बहुत से लोगों को भावुक भी किया। वायरल वीडियो को देख जोमैटो कंपनी ने कहा बच्चे के पिता का बायोडाटा हमें बताइए ताकि हम इसकी मदद कर सकें।

Tags 7 साल का स्कूल में पढ़ने वाला बच्चा बना डिलीवरी ब्वॉय यूजर ट्विटर अकाउंट शेयर बच्चे की कहानी पिता का एक्सीडेंट जोमैटो कंपनी डिलीवरी ब्वॉय छोटी उम्र में बड़ी जिम्मेदारियां संभालना इंसान मजबूर
Share