world का सबसे कम उम्र का अरबपति, 6 वर्ष की उम्र में ख़रीद लिया था बंग्ला
दोस्तों 9 साल के बच्चे के पास आपने देखा होगा उसके कपड़े, क्रिकेट किट,खिलौने,वीडियो गेम्स, बुक्स आदि। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे 9 साल के बच्चे के बारे में बताएंगे जिसके पास एक बड़ा सा घर, कार और खुद का प्राइवेट जेट भी है।
दोस्तों यह बच्चा दुनिया का सबसे छोटी उम्र का अरबपति है इसका नाम है अवल मुस्तफा। नाइजीरिया का रहने वाला है। इसके बैंक अकाउंट में इसकी रकम सुनकर हर कोई चौक रहा है।
अवल मुस्तफा के पास घर, कार, खुद का प्राइवेट जेट है। आपको बता दें कि 6 साल की उम्र में ही अपना पहला बंगलो खरीदा था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अवल मुस्तफा नाइजीरिया के रईस लिस्ट की श्रेणी में सबसे छोटे अरबपति हैं। बच्चे के इंस्टाग्राम पर 30,000 से ज्यादा फॉलोअर्स है। 2018 में मुस्तफा सीनियर ने बेटे अवल मुस्तफा को उसके सिक्स बर्थडे पर एक बंगलो उपहार में दिया था।
मुस्तफा इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लेते हैं करोड़ों
आपको बता दे अगर मुस्तफा इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट के मिले लगभग करोड़ों रुपए लेते हैं। एक 9 साल के एक बच्चे के पास सारे ऐशो आराम की चीजें हैं और हम सब अपनी उम्र में कपड़े,खिलौने आदि के लिए लड़ा करते थे। देखें इसकी कुछ तस्वीरें...