माय सर्कल इलेवन मे अपनी क्रिकेट टीम बनाकर कुलदीप गुप्ता बना करोड़ों का मालिक, कहा मुझे तो यकीन नहीं हुआ
यह कहानी है सुंदर नगर के सलापड़ मे रहने वाले कुलदीप गुप्ता की। कुलदीप क्रिकेट का दीवाना है, इसकी इसी दीवानगी ने ही आज उसे करोड़पति बना दिया है। हम आपको बताएंगे कि कुलदीप करोड़पति कैसे बना तो चलिए जानते हैं। इन दिनों ipl मैच चल रहे हैं, कुलदीप ऑनलाइन गेम्स में जो भी टीम बनाता वह हमेशा टॉप पर रहती इसी वजह से आज वह करोड़ों का मालिक बन गया।
कुलदीप गुप्ता की किराना और बर्तन की एक छोटी सी शौक है।कुलदीप के फ्रेंड्स उसकी दुकान पर आते और माय सर्कल इलेवन पर अपनी क्रिकेट टीम बनाते और उस पर दांव भी लगाते। अपने दोस्तों से ही कुलदीप को इस गेम के बारे में पता चला। उसने 4 दिन पहले ही अपने फोन पर माय सर्कल इलेवन ऐप डाउनलोड किया और इस शुक्रवार को मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले ही ₹50 लगाकर अपनी टीम बनाई।
कुलदीप ने पूरा मैच तो नहीं देखा लेकिन आखरी ओवर के दौरान अपनी फोन पर एक नजर घुमाई। जब उसने अपनी रैंक पहले नंबर पर पाई गई तो उससे पहले तो भरोसा ही नहीं, लेकिन बाद में बहुत खुश हुआ वह एक करोड रुपए जीत चुका था। कुलदीप ने यह पैसा अपने किराना और बरतन की शॉप को आगे बढ़ाने में लगा दिया।