एक मैगजीन के लेख ने बदली सोनल की जिंदगी हरियाणा का नाम किया रोशन, यूपीएससी टॉप कर बनी आईएएस ऑफिसर
यूपीएससी एग्जाम देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस एग्जाम में हर साल लाखों कैंडीडेट्स बैठते हैं लेकिन सफलता बहुत कम परीक्षार्थियों को ही मिल पाती है। आज हम आपको एक ऐसी आईएएस ऑफिसर के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने कठिन समय में भी कड़ी मेहनत कर एग्जाम में पास ही नहीं बल्कि अच्छी रैंक भी हासिल की। इस आईएएस ऑफिसर का नाम है सोनल गोयल जो हरियाणा के पानीपत की रहने वाली हैं। सोनल ने इस एग्जाम को पास करने के लिए बहुत मेहनत की। एक समय ऐसा भी था जब सोनल को इस एग्जाम के बारे में कुछ पता भी नहीं था लेकिन एक मैगजीन जिसने सोनल की पूरी जिंदगी बदल दी। सोनल बड़े बड़े पदों पर काम कर चुकी है इसके लिए इन्हें बहुत सारे अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।
इस एग्जाम को पास करने के लिए सोनल ने कड़ा संघर्ष किया एग्जाम को पास कर सोनल ने पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया। सोनल इस एग्जाम को पास करने के लिए युद्ध को नए नए टिप्स भी देती रहती है। सोनल लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी है। सोनल मिडल क्लास फैमिली की रहने वाली है। सोनल को शुरू से ही पढ़ने लिखने का बहुत शौक था पढ़ने में भी बहुत अच्छी थी। पढ़ाई लिखाई में इनके परिवार ने इनका पूरा साथ दिया। सोनल के पिता इन्हें आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करते थे यही कारण है कि वह आज एक आईएएस ऑफिसर है।
कैसे आया सिविल सेवा में जाने का विचार
सोनल ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली से की। 12वीं कक्षा में अच्छे अंक मिलने से सोनल को दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स कॉलेज में एडमिशन मिल गया। यहां से सोनल ने कंपनी सचिव की पढ़ाई शुरू की। सोनल को सिविल सेवा सर्विस एग्जाम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी लेकिन जब उन्होंने एक मैगजीन में सिविल सेवाओं से जुड़ा एक लेख पढ़ा तभी से सोनल ने सिविल सेवा में जाने की ठान ली। जब सोनल ने अपने पिता को इस बारे में बताया तब उन्होंने मना कर दिया क्योंकि वे जानते थे कि है परीक्षा बहुत कठिन होती है लेकिन सोनल नहीं मानी तो इनके पिता को इनके आगे झुकना पड़ा और इस एग्जाम की तैयारी के लिए उन्होंने सोनल को परमिशन दे दी।
सोनल की यूपीएससी यात्रा
सोनल ने सीएस एग्जाम पास करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की और साथ ही में कंपनी सचिव की जोब भी करने लगी और साथ ही में यूपीएससी एग्जाम की प्रिपरेशन भी करती थी। 2006 में सोनल ने पहली बार यूपीएससी एग्जाम दी इस एग्जाम में सोनल नेम ट्री ओर मैन एग्जाम पास कर ली लेकिन इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाई लेकिन फिर भी सोनल ने हार नहीं मानी और वह फिर से अपनी तैयारी में जुट गई और एक बार फिर से अपनी की हुई गलतियों को सुधार कर उन्होंने यह एग्जाम 2007 में दुबारा दी और 13 वी रैंक हासिल की।
मिल चुके हैं बहुत से अवार्ड
आपको बता दें कि सोनल की पोस्टिंग त्रिपुरा कैडर में की गई है। यहां इन्हें रहने में बहुत दिक्कत हुई बहुत क्योंकि यहां का खाना अलग था।यहां के बाद सोनल की पोस्टिंग हरियाणा की गई। यहां सोनल के द्वारा किए गए अच्छे कामों के चलते इन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला। गोमती ज़िले में महिलाओं के क्षेत्र में अच्छा काम करने के लिए उन्हें मिनिस्ट्री ऑफ वुमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट की ओर से इन्हें सम्मानित किया गया। सोनल गोयल को वुमेन ट्रांसफ़ार्मिंग इंडिया अवार्ड 2016 मे मिला। सोनल आज की यूथ को सोशल मीडिया के जरिए आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती है। सोनल गोयल हरियाणा में भी कई बड़े पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। डीसी से लेकर वह हुडडा प्रशासक एवं नगर निगम फरीदाबाद में कमिश्नर के पद पर रहकर बेहतरीन काम कर चुके हैं। आज हर एक महिला के लिए सोनल गोयल प्रेरणा बन गई है।