Viral24-Logo
यूक्रेन की मिस ब्यूटी क्वीन ने उठा ली है बंदूक और कहां है कि जो भी कब्जे की नीयत से घुसेगा वह मारा जाएगा-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 880 | 0 | 2 years ago

यूक्रेन की मिस ब्यूटी क्वीन ने उठा ली है बंदूक और कहां है कि जो भी कब्जे की नीयत से घुसेगा वह मारा जाएगा

यूक्रेन व रूस के बीच छिड़ी जंग के दौरान सामने आ रही बड़ी खबर, यूक्रेन की सबसे खूबसूरत महिला ने उठाई बंदूक और ललकारा, जो भी बॉर्डर में घुसेगा ढेर कर दिया...

रूस और यूक्रेन दोनों देशों के मध्य युद्ध का आज सातवा दिन है यूक्रेन में परमाणु हथियारों और सैनिकों की कभी भी साफ देखी जा सकती है। ऐसे में रूस की सेना का मुकाबला करने के लिए अब यूक्रेन की सेना ने भी हाथ में बंदूक के उठा ली है। ऐसे में एक खबर आई है कि यूक्रेन की मिस ब्यूटी क्वीन अनास्तासिया लेना ने भी हाथों में हथियार ले लिए हैं।

यूक्रेन की मिस ब्यूटी क्वीन ने उठा ली है बंदूक और कहां है कि जो भी कब्जे की नीयत से घुसेगा वह मारा जाएगा-image-621f991053b26
Image source - Google search

अनास्तासिया लेना 2015 में मिस ब्यूटी क्वीन का ताज अपने नाम किया था तभी वे लगभग 24 साल की थी। आज वे अपने कैरियर से हटकर अपने देश की रक्षा के लिए आगे आई है इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है और लिखा है कि जब मेरे देशवासियों को मेरी जरूरत होगी तो मैं अवश्य अपने देश के लिए खड़ी रहूंगी। आगे उन्होंने कहा है मैंने किसी दूसरे के लिए नहीं बल्कि अपने घर की सुरक्षा के लिए हथियार उठा लिए हैं।

ब्यूटी क्वीन लेना ने हाई हील्स छोड़कर राइफल को हाथों में थाम लिया है। अब ब्यूटी क्वीन ने बिल्कुल अपने लाइफ स्टाइल से हटकर अपनी यूक्रेनी सेना का साथ देगी।

यूक्रेन की मिस ब्यूटी क्वीन ने उठा ली है बंदूक और कहां है कि जो भी कब्जे की नीयत से घुसेगा वह मारा जाएगा-image-621f991053b26
Image source - Google search

लेना ने राफेल को अपने हाथ में पकड़े सेना के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की हैं और इसके नीचे लिखा है कि जो भी हमारे देश में जो कब्जे की नीयत से घुसेगा वह मारा जाएगा। आगे फनी अंदाज में कहां है कि जिस तरह से हमारी सेना रूसी सेना के सामने डटकर खड़ी है वैसे ही नाटो को भी यूक्रेन में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन दे देनी चाहिए। आगे उन्होंने एक और पोस्ट में वहां के प्रेसिडेंट वोलोडिमिर जेलेंस्की की तारीफ की है और कहा है कि वह एक सच्चे राजनेता है। लेना के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं।

मिलिट्री यूनिफॉर्म में पोस्ट की तस्वीर

यह युद्ध लगभग गुरुवार के दिन शुरू हुआ था इसी दिन के बाद लेना इंस्टाग्राम पर कई स्टोरी शेयर करते नजर आ रही है जिसमें वह यूक्रेन ई सेना के लिए मदद और आर्थिक सहायता के लिए कह रही। लेना अपनी फोटोस में राफेल के साथ मिलिट्री यूनिफार्म में दिखाई दे रही है। इनकी प्रोफाइल को देखकर पता चलता है कि यह टर्की में एक मॉडल और पब्लिक रिलेशन मैनेजर के रूप में काम करती हैं। लेना लगभग 5 भाषाओं के बारे में जानती हैं।

Tags यूक्रेन की सबसे खूबसूरत महिला सबसे खूबसूरत महिला ने उठाई बंदूक यूक्रेन की मिस ब्यूटी क्वीन और कहां है कि
Share