Viral24-Logo
त्योहारी सीजन! अमेजॉन दे रहा है 3 लाख तक कमाने का मौका, जानें पूरी खबर...-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 2.5K | 9 | 3 years ago

त्योहारी सीजन! अमेजॉन दे रहा है 3 लाख तक कमाने का मौका, जानें पूरी खबर...

कुछ ही घंटों में कमा सकते हो फुल टाइम जॉब जितना पैसा, त्योहार के सीजन पर अमेजॉन दे रहा है घर बैठे बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर! जानें पूरी खबर

अगर आप कोई काम की तलाश में है तो आपके पास एक अच्छा मौका है। आपके लिए एक बहुत ही अच्छा पार्ट टाइम जॉब है। मशहूर कंपनी अमेजॉन के साथ जुड़कर आप कुछ घंटे काम करके फुल टाइम जॉब जितना पैसा कमा सकते हैं। अमेजॉन (Amazon) अपनी फ्लेक्स सर्विस (Flex service) भारत में लेकर आई थी। ताकि लोग Amazon delivery partner (अमेज़न वितरण साथी) बनकर अमेजॉन से जुड़ सकें भारत में जितने भी लोग फ्लेक्सी सर्विस (Flex service) से जुड़े हुए हैं। वे सालाना 3 लाख रुपए तक की कमाई कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा तो यह है। कि आपको इसके लिए 8 से 10 घंटे बर्बाद नहीं करने पड़ते और आप इसके अलावा और भी काम कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं डिलीवरी पार्टनर कैसे बनते हैं और इसमें कितनी कमाई कर सकते हैं। आप अमेजॉन फ्लेक्स की मैन वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में कम्पलीट (पूरी) जानकारी ले सकते हैं।

Image source - Google search

इसके लिए आपको अमेज़न के मुख्य (main ) पेज पर जाना होगा। डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए आपको अपनी सामान्य (Normal) सी जानकारियां (information) अमेजॉन को देनी होगी, और अमेजॉन ऐप(app) अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा। इन जानकारियों (information) में जैसे आपका मोबाइल नंबर (Phone number) आपका ईमेल एड्रेस (E-mail address) और आपके पास किस तरह का वाहन है आदि शामिल है और इसके साथ ही आपको एक रजिस्टर करना होगा और अपने अकाउंट के जरिए लॉग इन करना होगा। अगर अमेज़न अकाउंट (खाता) नहीं है तो आप नया अमेज़न अकाउंट (खाता) बना सकते हैं। 

आपको देनी होगी यह जानकारियां 

इसके अलावा आपको आपका बैकग्राउंड चेक कराने के लिए सही सही जानकारी डालनी होगी और आपको यह बताना होगा। कि आप किस area (छेत्र) में सर्विस (सेवा) देना चाहते हैं वह आपको चुनना (choose) करना होगा आपके payment (भुगतान) और टेक्स (कर) की कटौती के लिए आपको कुछ बैंक संबंधी जानकारियां भी देनी होगी 

डिलीवरी पार्टनर (delivery partner) बनने के लिए क्या चाहिए। 

Image source - Google search

इसके लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होना जरूरी है और एक Android फोन भी होना चाहिए। जिसकी रैम कम से कम 2GB होना जरूरी है और फोन में फ़्लैश के साथ कैमरा जीपीएस (GPS) लोकेशन सर्विस (सेवा) और इसमें डाटा कनेक्टिविटी के साथ ही एक्टिव सिम कार्ड होना जरूरी है और इसके अलावा एक जरूरी चीज यह है। कि आपके पास एक वाहन होना चाहिए ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और उसकी वेध आरसी प्रदूषण सर्टिफिकेट बीमा सर्टिफिकेट और टैक्स से संबंधित पूरे दस्तावेज तथा पैन कार्ड payment (भुगतान) की डिटेल्स (विवरण) होना जरूरी है।

 जानिए कैसे होगी कमाई 

Amazon की वेबसाइट के अनुसार डिलीवरी पार्टनर (delivery partner) प्रति घंटा 120 रुपए कमा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा 6 घंटे काम कर सकता है इस हिसाब से आप हर महीने 25,000 और प्रति वर्ष 3 लाख रूपए तक की कमाई कर सकते हैं और अगर आप पार्ट टाइम जॉब करते हैं और दिन में 4 घंटे काम करते हैं। तो आप लगभग 17000 रुपए प्रतिमाह और प्रतिवर्ष 2 लाख रुपए तक कमा सकते हैं और अमेजॉन के मुताबिक कमाई का एक परसेंट टैक्स के रूप में देना होता है।

Tags त्योहारी सीजन अमेजॉन दे रहा है 3 लाख तक कमाने का मौका आपको देनी होगी यह जानकारियां अमेजॉन कंपनी को चाहिए डिलीवरी पार्टनर कुछ घंटों काम करके कमा सकते हैं लाखों रुपए बेरोजगारों के लिए अमेजॉन में निकली भर्तियां
Share