Viral24-Logo
नाचते गाते जा रहे बारातियों ने  बारिश से बचने का लगाया  देसी जुगाड़,  देखें वायरल वीडियो-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 491 | 0 | 2 years ago

नाचते गाते जा रहे बारातियों ने बारिश से बचने का लगाया देसी जुगाड़, देखें वायरल वीडियो

बारिश से बचने के लिए देसी जुगाड़ लगाया, तेज बारिश के बिच बैंड बाजे के साथ नाचते गाते जा रहे बाराती...

दोस्तों सोशल मीडिया पर शादी के वीडियोज बहुत सारे होते हैं भारत में शादी एक त्योहार की तरह है। शादी में सबसे ज्यादा मजे बाराती लेते हैं आंधी हो या तूफान इनको  डांस करने से कोई नहीं रोक सकता। आज हम आपको ऐसे ही बारातियों से मिलाने वाले हैं।

दोस्तों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें तेज बारिश के बीच बैंड बाजे के साथ बारात जा रही है और बाराती उसी बारिश में गजब डांस कर रहे हैं।

नाचते गाते जा रहे बारातियों ने  बारिश से बचने का लगाया  देसी जुगाड़,  देखें वायरल वीडियो-image-62c6617352b20
image source-google search

तेज बरसात हो रही है और इस बरसात से बचने के लिए बारातियों ने पीले रंग की तिरपाल पकड़ रखी है और उसी के नीचे नाचते गाते जा रहे है बाराती बारिश का मजा ले रहे हैं और बैंड बाजे पर जम कर डांस कर रहे हैं।

दोस्तों यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है बारातियों ने बारिश से बचने के लिए जो जुगाड़ लगाया है वह काबिले तारीफ है कुछ बाराती अपने हाथों से तिरपाल को पकड़े हुए हैं और कुछ बारिश के पानी में कूद कूद कर मज़े से डांस कर रहे हैं दोस्तों यह वीडियो एमपी के इंदौर की बताई जा रही है।

 

Tags बारिश से बचने का देसी जुगाड़ बाराति बैंड बाजे
Share