Viral24-Logo
सरकार दे रही है बंपर ऑफर, टैब और लैपटॉप जीत सकते हैं वैक्सीन लगाने वाले बच्चे-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 373 | 3 | 2 years ago

सरकार दे रही है बंपर ऑफर, टैब और लैपटॉप जीत सकते हैं वैक्सीन लगाने वाले बच्चे

वैक्सीन लगाने वाले बच्चे जीत सकते हैं लैपटॉप और टैब। इसके लिए बंपर ऑफर दे रही है सरकार।

केंद्र सरकार के अलावा राज्य की सरकारें भी को-रोना पर नियंत्रण पाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है , बच्चों को भी टीके लगाने के लिए प्रोत्साहन के तौर पर MP की राजधानी भोपाल में बच्चों को टैब,साइकिल, लैपटॉप आदि दिए जाएंगे l इसके लिए सरकार ने बंपर लकी ड्रॉ की भी घोषणा कर दी है, जिससे कि बच्चे इन पुरस्कारों को जीत सकेंगे।

Image source - Google search

राजधानी भोपाल में 15 से 17 साल के बच्चों को को-रोना का टीका लगाया जा रहा है, लगभग सभी बच्चों को पहली डोज लगने के बाद दूसरे डोज लगाने का काम भी शुरू हो गया है। लगभग 25000 बच्चों को दूसरा डोस लग भी चुका है। जिला प्रशासन और केयर इंडिया ने बच्चों के को-रोना टीकाकरण लिए प्रोत्साहन के तौर पर लकी ड्रॉ का इनाम रखा है।

इन किशोरों काे मिलेगा मौका

Image source - Google search

इसके अंतर्गत लैपटॉप, फायर फॉक्स, साइकिल, टैब,कॉपर बॉटल, पेन सेट आदि इनाम रखे हैं। 1 से 28 फरवरी तक दूसरी डोज लगाने वाले बच्चों को ही इस लकी ड्रॉ में शामिल किया जाएगा, यानी कि यह ड्रॉ मार्च के पहले हफ्ते में रखा गया है करीब 6000 बच्चों को गुरुवार के दिन दूसरा डोज लगाया गया।

टीकाकरण के नोडल अधिकारी संदीप केरकेट्टा और अपर कलेक्टर ने बताया कि बच्चों को को-रोना टीका लगवाने के लिए लिए प्रोत्साहन के तौर पर यह इनाम रखे गए हैं। इसके तहत टीका लगवा चुके बच्चों के रिकॉर्ड को एक्सेल में शिफ्ट करके लकी ड्रॉ निकाला जाएगा और जो लक्की बच्चे हैं उन्हें यह इनाम दिए जाएंगे।

Tags लैपटॉप टैब साइकिल टीकाकरण जीतने वाले लकी ड्रा इनाम पुरस्कार केंद्र सरकार
Share