Viral24-Logo
सारे रिश्ते नाते तोड़ दो प्रेमियों को मिलाने पहुंच गया पति..!, लोगों ने फिल्मी कहानी को हकीकत होते देखा।-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 473 | 0 | 2 years ago

सारे रिश्ते नाते तोड़ दो प्रेमियों को मिलाने पहुंच गया पति..!, लोगों ने फिल्मी कहानी को हकीकत होते देखा।

एक पति को जब पता चला कि उसकी पत्नी किसी और से प्यार करती है तो पति ने अपनी पत्नी को दुल्हन की तरह सजा कर उसके प्रेमी के घर छोड़ आया

यह घटना है रामपुर में अजीम नगर थाना क्षेत्र के बगड़खा गांव की। आपको बता दें कि इसकी कहानी फिल्मों से कम नहीं है। इस व्यक्ति को शादी के 4 महीने बाद पता चला था कि उसकी पत्नी किसी और को पसंद करती है और जहर शादी घर वालों ने जबरदस्ती करवाई। यह सच जाने के बाद पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के छोड़ आया। पति ने अपनी पत्नी से कहा था कि मेरे दोस्त की शादी में चलना है इसलिए तैयार हो जाए लेकिन वह दोस्त की शादी में नहीं बल्कि पत्नी को उसके प्रेमी के घर छोड़ने गया था और वापस आते समय कहा था कि दोबारा मेरे घर मत आना यह कहकर पति अपने घर वापस चला आया।

सारे रिश्ते नाते तोड़ दो प्रेमियों को मिलाने पहुंच गया पति..!, लोगों ने फिल्मी कहानी को हकीकत होते देखा।-image-6268e047a6c67
Image source - Google search

यह घटना अजीम नगर थाना क्षेत्र के गांव की है जहांबगड़खा गांव का रहने वाला एक युवक अपने पड़ोस के गांव की लड़की से प्यार कर बैठा। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन घर वाले नहीं माने। इसके बाद लड़की के घरवालों ने लड़की की शादी शाहाबाद के रहने वाले एक युवक से कर दी।

शादी के बाद लड़की ने खाना पीना छोड़ दिया और उदास रहने लगी। शादी के 4 महीने बाद पति को पता चला कि उसकी पत्नी किसी और से प्यार करती है। यह सच जाने के बाद पति अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के घर छोड़ आया।

पति ने संडे के दिन अपनी पत्नी से कहा था कि हमें अब मेरे दोस्त की शादी में चलना है इसलिए तुम अच्छे से दुल्हन की तरह तैयार हो जाना पत्नी बिल्कुल दुल्हन की तरह सज कर आई और बाइक पर बैठ गई लेकिन 1 घंटे बाद दोनों बाइक से उतरे और पत्नी के प्रेमी के घर पहुंच गए।

पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के घर छोड़ा और कहा कि दोबारा कभी मेरे घर वापस लौट के मत आना। अपने पति की यह बातें सुनकर पत्नी एकदम चौक गई और कुछ देर दरवाजे के बाहर ही बैठी रही उसके बाद वह अपने प्रेमी के घर पहुंची। अपनी प्रेमिका को अपने घर पर देकर प्रेमी को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा था। इस युवक के घरवालों ने यह बात लड़की के घर वालों को बताएं। इसके बाद दोनों घरवाली आपस में मिले और इस मामले को सुलझाने की कोशिश करने लगे। यह मामला पंचायत तक पहुंच गया और इसकी सुनवाई वही चल रही है।

 

 

Tags रामपुर अजीमनगर थाना क्षेत्र के बगड़खा गांव शादी के चार माह बाद पति को मालूम हुआ कि उसकी पत्नी किसी और से प्यार करती थी परिवार के लोगों ने की जबरन शादी पति ने पत्नी को प्रेमी के हवाले प्रेमी के दरवाजे पर छोड़कर बोला कि अब कभी मत आना
Share