Viral24-Logo
साधारण सी एक लड़की ने रेलवे प्लेटफार्म को सर पर उठा लिया, इस लड़की को छोड़ने 535 किलोमीटर वापस चलानी पड़ीं ट्रेन-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 482 | 0 | 2 years ago

साधारण सी एक लड़की ने रेलवे प्लेटफार्म को सर पर उठा लिया, इस लड़की को छोड़ने 535 किलोमीटर वापस चलानी पड़ीं ट्रेन

लड़की की जिद के आगे रेलवे ऑफिसर्स भी फेल, एक सवारी को छोड़ने के लिए 535 किलोमीटर तक चली राजधानी एक्सप्रेस!

सब को तो पता ही है कि आज की मॉडर्न लड़कियां किसी से कम नहीं है अगर महिलाएं अपने पर आ जाए तो वह किसी की भी नहीं सुनती है। आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताइए जिसने इंडियन रेलवे ऑफिसर्स को अपनी जिद के आगे झुका ही दिया और एक लड़की के खातिर रेलवे को राजधानी एक्सप्रेस 535 किलोमीटर वापस चलानी पड़ी। लड़की का नाम है अनन्या।

साधारण सी एक लड़की ने रेलवे प्लेटफार्म को सर पर उठा लिया, इस लड़की को छोड़ने 535 किलोमीटर वापस चलानी पड़ीं ट्रेन-image-624fd6b6bfbe6
Image source - Google search

अनन्या बीएचयू लॉ की पढ़ाई कर रही है। इसने रांची जाने के लिए ट्रेन की टिकट बुक की थी। जब इस घटना की खबर सभी को होने लगी तो लोग निर्णय की तारीफ करने लगे। यह बात है दिल्ली रेलवे स्टेशन की जहां की रेलवे स्टेशन को अनन्या ने हिला कर रख दिया इस एक लड़की के लिए ट्रेन को वापस 535 किलोमीटर चलानी पड़ी। अनन्या के साथ 929 पैसेंजर और थे सभी का कहना है कि अनन्या सही है। पैसेंजर्स का कहना है कि हम भी लड़ना चाहते थे लेकिन हिम्मत नहीं हो पा रही थी और यह हिम्मत इस लड़की ने दिखाई। सभी पैसेंजर बस से रांची के लिए रवाना हुए लेकिन बस से जाने के लिए अनन्या सहमत नहीं हुई।

साधारण सी एक लड़की ने रेलवे प्लेटफार्म को सर पर उठा लिया, इस लड़की को छोड़ने 535 किलोमीटर वापस चलानी पड़ीं ट्रेन-image-624fd6b6bfbe6
Image source - Google search

इसकी शिकायत जाकर अन्य ने भारतीय रेलवे अधिकारियों को कर दी शिकायत के बाद अधिकारियों ने अनन्या के लिए कार का इंतजाम किया इस पर मैंने कहा कि कार में सफर करना होता तो मैं पहले ही कर लेती। मैंने दिल्ली से रांची तक की ट्रेन बुक करवाई है और मैं ट्रेन में ही सफर करूंगी। रेलवे अधिकारियों ने लगभग 8 घंटे तक अनन्या को मनाया लेकिन वह अपनी बात पर अडिग रही और बार-बार कहती रही कि मैं ट्रेन से ही सफर करूंगी।

अनन्या की जीवनी ऑफिसर्स को झुकने पर मजबूर कर दिया अनन्या के साहस की बात जब रेलवे विभाग के चेयरमैन को पता चली तो इन्होंने लड़की के लिए राजधानी एक्सप्रेस 535 किलोमीटर फिर से चलाने का आदेश दिया। अनन्या 1:45 बजे रात के समय घर पहुंची।

अनन्या के साहस ने साबित कर दिया कि सभी को अपने अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए। अनन्या ने सभी के सामने एक मिसाल खड़ी की है। एक और अन्य यात्रियों ने बस से सफर कर लिया और रेलवे अधिकारियों की गलती को छुपा दिया वहीं दूसरी और अन्नया अपने अधिकारों के लिए लड़ी।

 

Tags लड़की की जिद ने झुका दिया रेलवे ऑफिसर्स एक सवारी को छोड़ने के लिए 535 किलोमीटर चली रेलवे अधिकारों के लिए लड़ी अन्नया अनन्या
Share