Viral24-Logo
रिलायंस की कंपनी आरआईआईएचएल(RIIHL) ने लंदन में खरीदी बड़ी प्रॉपर्टी, बिजनेस में होगा..….-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 720 | 4 | 3 years ago

रिलायंस की कंपनी आरआईआईएचएल(RIIHL) ने लंदन में खरीदी बड़ी प्रॉपर्टी, बिजनेस में होगा..….

रिलायंस की कंपनी आरआईआईएचएल (RIIHL) ने लंदन में एक प्रॉपर्टी खरीदी है और नया बिजनेस ठिकाना बनाया है

भारत की सबसे अमीर अंबानी फैमिली कि कंपनी आरआईआईएचएल (RIIHL) ने लंदन में एक बहुत बड़ा घर खरीदा है। यह कंपनी के स्पोर्ट और गोल्फिंग के काम को आगे बढ़ाएगी। कंपनी ने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर (Hospitality Sector) के लिए ब्रिटेन में स्टॉक पार्क में एक हेरिटेज संपत्ति खरीदी है। कंपनी का कहना है कि कंपनी C-ovid को लेकर वहां की गाइडलाइंस के हिसाब से आगे बढ़ेगी। इसके साथ कंपनी ने यह भी कहा है कि यह ग्रुप की फास्ट ग्रोइंग कंजूमर बिजनेस (Fast Growing Consumer Business) को फायदा देगा और Hospitality उद्योग को पूरी दुनिया में बढ़ाएगा और एक रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर यह चीज चल रही है। कि अंबानी परिवार ने लंदन में एक नया घर लिया है लेकिन आरआईएल (RIL) का इस बारे में कहना है कि फिलहाल अंबानी परिवार का कहीं और जाने का या फिर लंदन बसने का कोई प्लान नहीं है। 

Image source - Google search jagran

खबरों में तो यह बात चल रही है कि अंबानी परिवार इस जगह को अपना ठिकाना बनाने जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि भारत का सबसे अमीर परिवार UK (United Kingdom) जा रहा है। खबरों से पता चला है कि मुकेश अंबानी परिवार में Buckinghamshire, Stock Park में लगभग 300 एकड़ के क्लब में रहने की तैयारी कर रहे हैं। इसका सौदा इसी साल 592 करोड रुपए में हुआ है। इसी के साथ आपको यह भी बताते चलते है कि अंबानी के इस मकान में 49 बैडरूम है और यहां पर इलाज की भी बहुत ही सुविधाएं उपलब्ध है। c-ovid महामारी के दौरान Altamount Road स्थिति 4,00,000 वर्ग फुट मैं बनी Antilia में रहने के बाद परिवार को यह महसूस हुआ कि एक ऐसा घर होना चाहिए जो पूरी तरह से खुला हो जामनगर मे इनकी एक रिफाइनरी है। जो दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी है और इन्होंने लोगडाउन के दौरान जामनगर में भी कुछ समय बिताया था। 

Image source - Google search jagran

खबरों के मुताबिक अंबानी परिवार को एक ऐसा घर चाहिए जो पूरी तरह से खुला हो मुंबई जैसे घर जैसा ना हो। इसी को लेकर पिछले साल ऐसे घर की तलाश शुरू हो गई stock park deal फाइनल होने के बाद अगस्त में इसका रिनोवेशन चल रहा था। इस खबर को लेकर अखबार ने रिलायंस कंपनी से इस खबर पर उनका रिएक्शन मांगा था लेकिन कंपनी के अधिकारियों ने इस पर कोई भी जवाब देने से इंकार कर दिया और अब इस पर उनका रिएक्शन आया है और कहा जा रहा है कि अप्रैल में वे यहां रहने के लिए चले जाएंगे। इसी के साथ उन्होंने इस घर में एक मंदिर भी बना लिया है।

Tags रिलायंस की कंपनी आरआईआईएचएल (RIIHL) ने लंदन में एक प्रॉपर्टी खरीदी है नया बिजनेस ठिकाना बनाया है रिलायंस की कंपनी आरआईआईएचएल(RIIHL) ने लंदन में खरीदी बड़ी प्रॉपर्टी बिजनेस में होगा इजाफा
Share