हाथ में डंडे लिए घर से निकले बाहर इरफान पठान और यूसुफ पठान, एक साथ पूरा परिवार हो गया इकट्ठा, देखिए वायरल विडियो...
दोस्तों आपने इरफान पठान और यूसुफ पठान दोनों भाइयों की जोड़ी को क्रिकेट के मैदान में खेलते देखा होगा। दोनों की इंडियन क्रिकेट टीम के साथ बहुत सी अच्छी मेमोरी जुड़ी हुई है। दोनों भाई अब लैजेंड्स क्रिकेट टीम में खेलते नजर आ रहे है।
बारिश के इस मौसम में अक्सर सांप देखने को मिल जाते हैं। इरफान पठान, यूसुफ पठान ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड की है दोनों के हाथ में आपको डंडा दिखाई दे सकता है।
वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- हमारे घर में आ गया है बिन बुलाए मेहमान.. फोटोस देखिए। वीडियो में घर के सभी मेंबर सांप को पकड़ने के प्रयास में लगे हैं, और अंत में उस सांप को पकड़ भी लेते हैं। पूर्व क्रिकेटर इरफान और यूसुफ के साथ छोटे बच्चे भी सांप को पकड़ने में लगे हैं।
When you have uninvited guest at pathan house. @iamyusufpathan #snake pic.twitter.com/ZemD15GkNK
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 1, 2022
सांप को पकड़ने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। इरफान पठान और यूसुफ पठान इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेला करते हैं दोनों की इंडियन क्रिकेट टीम से बहुत अच्छी यादें जुड़ी है। अब दोनों ले लैजेंड्स क्रिकेट में खेलते दिखते हैं, इरफान पठान कॉमेंट्री करते दिखते हैं।